Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो यूं दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था, दारोगा ने नेता के पैर छूकर मांगी माफी

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 01 Aug 2017 08:12 AM (IST)

    साथियों के आने के बाद कथित भाजपा नेता और पुलिस के बीच काफी देर बहस हुई, इसके बाद दारोगा रामचंद्र और अन्य पुलिस कर्मी कथित भाजपा नेता के दबाव में आ गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तो यूं दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था, दारोगा ने नेता के पैर छूकर मांगी माफी

    वाराणसी (जागरण संवाददाता)। औरैया में शनिवार शाम वाहन चेकिंग कर रहे एक दारोगा ने वैन सवार एक भाजपा नेता को सीट बेल्ट नहीं बांधने पर रोक लिया। इस पर भाजपा नेता बिगड़ गए और उन्होंने अपने साथियों को बुला लिया। आपसी वाद-विवाद के बाद भयभीत दारोगा ने नेता से माफी मांग ली। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और रविवार को वायरल कर दिया। वीडियो में दारोगा नेता के पैरों में झुकते दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार देर शाम अछल्दा थाने के दारोगा रामचंद्र सिंह पुलिस बल के साथ नहर पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक वैन वहां से गुजरी। उसका चालक सीट बेल्ट नहीं लगाये था। पुलिस ने उसे रोक लिया। उसमें से उतरा चालक दारोगा के पास जाते ही खुद के भाजपा नेता होने की बात कहते हुए रौब झाड़ने लगा।

    उसने फोन कर अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। साथियों के आने के बाद नहर पुल पर कथित भाजपा नेता और पुलिस के बीच काफी देर बहस हुई। इसके कुछ ही देर बाद दारोगा रामचंद्र और अन्य पुलिस कर्मी कथित भाजपा नेता के दबाव में आ गए। कुछ सिपाहियों ने वहां से खिसकना ही उचित समझा लेकिन, कथित भाजपा नेता और दारोगा रामचंद्र की बहस चलती रही।

    इसके बाद दारोगा कथित भाजपा नेता को साथ लेकर आगे बढ़ता है और उनके पैरों पर झुक जाता है। इसके बाद वह हाथ जोड़कर माफी मांगता है और बाद में उसे गले लगा लेता है। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

    यह भी पढ़ें: मन के अनुसार नहीं, अब जितनी जरूरत उतनी ही खाद मिलेगी

    इसके बाद दारोगा रामचंद्र ने बताया कि उन्होंने किसी के पैर नहीं छुए। वह झुक कर मसाला थूक रहे थे। एएसपी राजेश सक्सेना ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: खोदाई में सोना मिला है, खरीदेंगे!