Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन में एक नया कीर्तिमान रचेगा प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र, जल्द ही 25 हजार घरों में होगी यह सुविधा

    Rooftop Solar Power वाराणसी में 31 जनवरी 2024 तक 25 हजार घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का एक प्रेरणादायी लक्ष्य रखा गया है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी व फूड प्रोसेसिंग एवं कृषि आधारित उद्योग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने इस संबंध में अतिरिक्त ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता से चर्चा की।

    By Mukesh Chandra Srivastava Edited By: riya.pandey Updated: Tue, 09 Jan 2024 01:05 PM (IST)
    Hero Image
    31 जनवरी तक बनारस के 25 हजार घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Rooftop Solar Power: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 31 जनवरी 2024 तक 25 हजार घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का एक प्रेरणादायी लक्ष्य रखा गया है। यह निश्चित रूप से शीघ्र ही सार्थक होगा जिससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी अपितु स्वच्छ प्राकृतिक ऊर्जा को बढ़ावा भी मिलेगा। यह विद्युत विभाग व उपभोक्ता के साथ ही पर्यावरण के लिए भी अनुकूल महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कहना है इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी व फूड प्रोसेसिंग एवं कृषि आधारित उद्योग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज का।

    इस संबंध में दोनों उद्यमियों ने रविवार को छावनी स्थित रमाडा होटल में अतिरिक्त ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता से चर्चा की। साथ ही नेट मीटरिंग व रूफ टाप सोलर इंस्टालेशन पर मिलने वाली केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त सब्सिडी पर व्यापक चर्चा की गई।

    रूफटॉप सौर ऊर्जा से मिलेगा विशेष अनुदान

    इस योजना के तहत एलएमवी 1 कनेक्शन के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर विशेष अनुदान प्राप्त होगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया की प्रदेश सरकार 15000 रुपया प्रति किलोवाट व अधिकतम दो किलोवाट तक की अनुदान प्रदान कर रही है।

    सरकार का यह कदम निश्चित रूप से उपभोक्ता को एक आर्थिक राहत तो प्रदान करेगा ही साथ ही साथ आम जनमानस को उनके जरूरत की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा तथा उनको मासिक मिलने वाले बिजली बिल में भी बड़ी राहत प्रदान करेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Rooftop Solar Power: बनारस को सोलर सिटी बनाने की तैयारी, सोलर रूफटॉप से 250 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य

    Varanasi News: अयोध्या के बाद अब स्मार्ट सोलर लाइट से जगमग होगी वाराणसी, 200 लाइटों से रोशन होंगे गंगा घाट; कार्य शुरू