Varanasi News: अयोध्या के बाद अब स्मार्ट सोलर लाइट से जगमग होगी वाराणसी, 200 लाइटों से रोशन होंगे गंगा घाट; कार्य शुरू
Smart Soler Light नेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सोलर लाइट लगाने के लिए नगर निगम को स्थान चिह्नित करने को कहा गया है। प्रयास यह होगा कि गंगा के किनारे के आठ किलोमीटर के तट पर ऐसे स्थान खोजे जाएं जो अंधेरे में हों। नए घाट आदि को ध्यान में रखकर स्थान तय किए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सोलर ऊर्जा पर जोर दे रहा है। अयोध्या में गुप्तारघाट को स्मार्ट सोलर लाइट से रोशन किया गया है। अब शिव की नगरी काशी में गंगा घाटों को 200 स्मार्ट सोलर लाइट से रोशन किया जाएगा।
नेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सोलर लाइट लगाने के लिए नगर निगम को स्थान चिह्नित करने को कहा गया है। प्रयास यह होगा कि गंगा के किनारे के आठ किलोमीटर के तट पर ऐसे स्थान खोजे जाएं जो अंधेरे में हों। नए घाट आदि को ध्यान में रखकर स्थान तय किए जाएंगे। एक स्मार्ट सोलर लाइट लगभग ढाई लाख रुपये की आएगी। इस प्रकार करीब पांच करोड़ की लागत से इन्हें लगाया जाएगा।
काशी को सोलर सिटी बनाने की दिशा में प्रयास
सोलर लाइटिंग फोटो इलेक्टिक वर्जन तकनीक पर आधारित होने से ऊर्जा की बचत, पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी है। यह वाटर प्रूफ और लंबी सेवा देने वाली हैं। इसमें जहां वायरिंग का झंझट नहीं होता है, वहीं प्रबंधन की भी समस्या नहीं है। काशी को सोलर सिटी बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
इस क्रम में 2023 में जनपद में 24 मेगावाट सोलर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। इसमें अकेले बीएचयू में सर्वाधिक एक मेगावाट समेत संपूर्णानंद में 352 किलोवाट, राजकीय आयुर्वेद कालेज में 400 किलोवाट, विकास भवन में 75 किलोवाट, कलेक्ट्रेट व तहसील में 135 किलोवाट, दीवानी न्यायालय 105 किलोवाट बिजली पैदा हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।