VIDEO: वाराणसी में शटल एक्सप्रेस के नीचे गिरी महिला, PAC जवानों ने दिखाई बहादुरी; बचाई जान
उत्तर प्रदेश वाराणसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कैंट स्टेशन पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में फिसलकर नीचे गिर गई। पीएसी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सकुशल बाहर निकाला। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीएसी के जवानों को उनके कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ पर रविवार को सुबह को पीएसी के जवानों ने महिला यात्री की जान बचाकर कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। चलती ट्रेन पर चढ़ने की जल्दबाजी में वह फिसलकर नीचे गिर गई थी। सिपाहियों ने समय रहते तत्परता दिखाई और यात्री को सकुशल बाहर निकाला। पूरे घटनाक्रम की तस्वीर प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार भुल्लनपुर पीएसी 36 वाहिनी के सिपाही गौरव कुमार यादव और रोहित यादव की ड्यूटी माघ मेला के मद्देनजर प्लेटफार्म नंबर नौ पर लगी थी। लखनऊ जाने के लिए अपने पिता रिजवान अहमद के पहुंची गंगानगर कॉलोनी निवासी मैजिबीन बानो गाड़ी संख्या -20401 शटल एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रही थी।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में चौड़ी होगी नकहा से हड़हवा फाटक तक सड़क, शासन को भेजा 12 करोड़ का प्रस्ताव
इस बीच ट्रेन चलने लगी। कोच के पावदान पर पैर रखने के दौरान वह फिसलकर प्लेटफार्म और बोगी से नीचे चली गई। गौरव कुमार यादव और रोहित यादव ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर खींच लिया।
शटल एक्सप्रेस के नीचे गिरी महिला, पीएसी जवानों ने बचाई जान #Varanasi pic.twitter.com/QNvpjQP6Jx
— Vivek Shukla (@VivekshuklaLive) January 5, 2025
इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पीएसी के जवानों को सम्मानित करने के लिए उच्चाधिकारियों के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें-बीटेक पास चोर ने OLX पर बेचे चोरी के 55 मोबाइल फोन, मौज-मस्ती के चक्कर में पहुंचा जेल
एलटीटी एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला का पर्स लेकर भागा बदमाश
एलटीटी-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच से शनिवार तड़के बदमाश लाखों के जेवरात से भरा बैग उठाकर भाग निकला। जीआरपी ने कैंट स्टेशन स्थित थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गत दिनों महिला यात्री से हुई 50 लाख के जेवरात लूट का राजफाश होने से पूर्व दूसरी घटना ने यात्रियों और उनके सामानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
सुंदरपुर के कोसलेशनगर निवासी उमाशंकर सिंह ने बताया कि वह गाड़ी संख्या -12167 एलटीटी-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच ए -1 में बर्थ संख्या - एक और तीन पर पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। वाराणसी पहुंचने से पूर्व ट्रेन काशी स्टेशन से प्रस्थान हुई थी। इस बीच एक व्यक्ति बर्थ पर रखा मेरी पत्नी का पर्स उठाकर भाग निकला। बैग में चार चूड़ियां, मंगलसूत्र, चेन, हार व तीन कान के झुमके और पांच अंगूठी सहित एटीएम कार्ड और आवश्यक दस्तावेज रखे थे।
बदमाश के हाथ लगे जेवरात की कीमत लाखों रुपये है। हाल के दिनों में ट्रेनों में यात्रियों के पर्स, अटैची चोरी की घटनाएं जारी हैं। 50 लाख के जेवरात महिला से लूटने की घटना ने रेल यात्रियों को सकते में डाल दिया है। उस घटना का राजफाश हो नहीं पाया कि एक और घटना से रेल यात्रियों की नींद उड़ गई है। रेल के अधिकारी भी सिलसिलेवार हो रही घटनाओं के बाद भी रेल चुप्पी साधे पड़े हैं। जीआरपी के अनुसार केस दर्ज कर चोरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।