Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में चौड़ी होगी नकहा से हड़हवा फाटक तक सड़क, शासन को भेजा 12 करोड़ का प्रस्ताव

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 02:07 PM (IST)

    गोरखपुर के नकहा ओवरब्रिज से रामजानकीनगर और हड़हवा फाटक तक की सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 12 करोड़ 48 लाख 38 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा। कुछ इलाकों में हाट मिक्स प्लांट से सड़क का निर्माण होगा तो कुछ में सीसी सड़क बनाई जाएगी। सड़क के दोनों तरफ नाला बनाया जाएगा।

    Hero Image
    नकहा ओवरब्रिज से रामजानकीनगर होते हुए हड़हवा फाटक रोड तक ऐसे बनेगी सड़क, सौजन्य नगर निगम

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नकहा ओवरब्रिज से रामजानकीनगर और हड़हवा फाटक को चौड़े रास्ते से जोड़ने की पहल शुरू हो गई है। नगर निगम ने दो किलोमीटर 550 मीटर लंबे रास्ते को चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया है। 12 करोड़ 48 लाख 38 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इलाकों में हाट मिक्स प्लांट से सड़क का निर्माण होगा तो कुछ में सीसी सड़क बनाई जाएगी। सड़क के दोनों तरफ नाला बनाया जाएगा। डीएम कृष्णा करुणेश ने त्वरित आर्थिक विकास योजना में बजट के लिए शासन को पत्र लिख दिया है।

    नकहा ओवरब्रिज से रामजानकीनगर होते हुए हड़हवा फाटक तक सड़क जाती है। सड़क पर कई जगह अतिरक्रमण है। इस कारण सड़क कहीं तीन मीटर तो कहीं चार मीटर चौड़ाई में बची है। सड़क की चौड़ाई कम होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    इसे भी पढ़ें-'BJP हमें न तो सीट दे रही और ना ही सिंबल' कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के दिखे बगावती तेवर

    दो बड़े वाहनों के आने पर काफी देर तक जाम लगा रहता है। लंबे समय से नागरिक सड़क चौड़ा करने की मांग कर रहे थे। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सड़क चौड़ा करने का प्रस्ताव बनाने को कहा।

    सड़क चौड़ी होने से जाम से मिलेगी मुक्ति। जागरण


    छह से 10 मीटर चौड़ी होगी सड़क

    नकहा ओवरब्रिज से हड़हवा फाटक रोड तक सड़क को जरूरत के अनुसार कहीं छह मीटर चौड़ा तो कहीं 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। नगर निगम के अभियंताओं की जांच में कई जगह सड़क पर अतिक्रमण मिला है। इस अतिक्रमण को हटाने में किसी को आपत्ति नहीं होगी। अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

    डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी होगी सड़क

    सड़क के दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर की चौड़ाई में नाले बनाए जाएंगे। कुछ जगहों पर नाले ईंट तो कुछ जगहों पर आरसीसी बनाए जाएंगे। नालों से कालोनियों का पानी जोड़ने का नक्शा भी बना लिया गया है।

    इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन न कर पाने से दुखी गोरखपुर AIIMS के न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफा, बोले-नहीं मिल रहा था मौका

    ऐसे बनेगी सड़क

    नकहा ओवरब्रिज के मुख्य मार्ग से रेलवे क्रासिंग तक की सड़क हाट मिक्स प्लांट से बनाई जाएगी। रेलवे क्राासिंग से रामजानकीनगर मुख्य चौराहा होते हुए शिवनगर कालोनी तक और यहां से हड़हवा फाटक रोड तक सीसी सड़क बनाई जाएगी। इसके साथ ही सड़क के दोनों तरफ पानी की पाइप लाइन शिफ्ट की जाएगी। सड़क पर पथ प्रकाश की भी व्यवस्था होगी।

    डीएम के माध्यम से शासन को सड़क का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बजट मिलते ही निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सड़क चौड़ा होने से हजारों राहगीरों को फायदा होगा। इससे महानगर की सुंदरता में और बढ़ोतरी होगी।-संजय चौहान, मुख्य अभियंता, नगर निगम

    comedy show banner