Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: प्रयागराज से काशी आने वालों की भीड़ बढ़ी, रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी जनता

    Maha Kumbh 2025 प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने के बाद काशी आने वालों की भीड़ में बुधवार को इजाफा हुआ। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भारी भीड़ देखी गई। पूर्वोत्तर भारत की ट्रेनों में जगह नहीं थी और यात्रियों को अपनी बर्थ पर बैठने में भी परेशानी हुई। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

    By anup kumar agrahari Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 13 Feb 2025 07:58 PM (IST)
    Hero Image
    काशी के सिगरा मार्ग पर लगा जाम। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, वाराणसी। Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद काशी आने वालों की भीड़ पिछले दिनों के सापेक्ष बुधवार को सर्वाधिक रही। शाम ढलते ही कैंट, बनारस और वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन सहित रोडवेज बस अड्डे पर श्रद्धालुओं का दबाव काफी बढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर भारत की ट्रेनों में जगह नहीं थी। रेल यात्रियों के लिए अपनी बर्थ पर बैठ पाना आसान न था। कुछ इन्हीं समस्याओं के शिकार समरेश सिंह नामक यात्री ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' के माध्यम से उच्चाधिकारियों से शिकायत की।

    लिखा कि बनारस-रांची एक्सप्रेस से कुल 12 लोगों का टिकट है, लेकिन वह असहाय स्थिति में हैं। उधर, प्रयागराज रामबाग, झूंसी, प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में रोज की अपेक्षा भीड़ कम रही। कैंट स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ को यात्रियों से गंतव्य की जानकारी लेने की जिम्मेदारी दी गई।

    Maha Kumbh 2025: नारद घाट व मानसरोवर घाट पर स्नान करते श्रद्धालु। -नवनीत रत्न पाठक


    रेलवे प्रशासन की ओर से प्रयाग जंक्शन के लिए दो स्पेशल ट्रेनें, अयोध्या धाम जंक्शन को एक, पटना के लिए एक और औड़िहार सहित अन्य रूटों पर आधा दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: पांचवें मुख्य स्नान के बाद भी भीड़ बरकरार, प्रयागराज में नो व्हीकल जोन खत्‍म

    इधर, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवान प्लेटफार्मों पर लगातार लाउडहेलर से लगातार इन ट्रेनों की जानकारी दे रहे थे। ट्रेनों के परिचालन में अहम भूमिका निभाने वाले आपरेटिंग स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई गई। पावर केबिन से लेकर डिप्टी एसएस आफिस तक तैनात स्टेशन अधीक्षक, उप स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टरों ने ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखी।

    Maha Kumbh 2025: गोदौलिया से दशाश्वमेघ रोड वनवे होने के बाद भी भीड़ का रेला। जागरण


     बनारस स्टेशन से चलीं पांच कुंभ स्पेशल

     तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गुरुवार को पांच कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। गाड़ी संख्या-05105 बनारस से दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज रामबाग के लिए और गाड़ी संख्या-05107 बनारस से रात 8.30 बजे प्रयागराज रामबाग को प्रस्थान करेगी।

    वहीं, गाड़ी संख्या- 05004 गोरखपुर से रात 9.30 बजे झूंसी के लिए, गाड़ी संख्या-05003 झूंसी से 7.45 बजे गोरखपुर के लिए और गाड़ी संख्या-05109 बनारस से सुबह 8 बजे झूंसी को जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सपरिवार किया संगम स्नान, गंगा आरती में हुए शामिल

    विदेशियों ने साझा किया अनुभव

    महाकुंभ में इस बार विदेशी सैलानियों की रुचि में बड़ा बदलाव देखा गया है। पहले जहां विदेशी पर्यटक नागा साधुओं और उनके रहस्यमय जीवन को जानने के लिए आते थे, वहीं इस बार वे महाकुंभ की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और संपूर्ण आयोजन प्रबंधन का अध्ययन करने भी आ रहे हैं।

    इस बार मेले में पहले से कहीं ज्यादा विदेशी सैलानी पहुंचे और उन्होंने भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखा और अनुभव किया। अग्नि अखाड़े के सचिव महामंडलेश्वर संपूर्णानंद ने बताया कि इस बार कई देशों से विदेशी पर्यटक प्रयागराज आए हैं। उन्होंने यहां ब्रह्मचारी जीवन और गृहस्थ जीवन के अंतर को करीब से जाना और समझा।