Maha Kumbh 2025: पांचवें मुख्य स्नान के बाद भी भीड़ बरकरार, प्रयागराज में नो व्हीकल जोन खत्म
Maha Kumbh 2025 महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के बाद भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देश-विदेश से स्नानार्थियों के आने का क्रम जारी है। पांचवें मुख्य स्नान पर्व बीतने के साथ ही यातायात भी सुगम है जिसके चलते शहर से नो व्हीकल जोन को समाप्त कर दिया गया है। गुरुवार से कल्पवासियों के लौटने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर । Maha Kumbh 2025: दिव्य और भव्य महाकुंभ में माघी पूर्णिमा बीते जाने के बाद भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देश-विदेश से स्नानार्थियों के आने के क्रम निरंतर जारी है।
पांचवें मुख्य स्नान पर्व बीतने के साथ ही यातायात भी सुगम है, जिसके चलते शहर से नो व्हीकल जोन को समाप्त कर दिया गया है। इससे शहरवासी भी संगम पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज आने वाले मार्गों पर भी यातायात सामान्य है और नियमित रूप से गाड़ियां आ-जा रही हैं।
कल्पवासियों के लौटने का सिलसिला भी शुरू
उधर, मेला क्षेत्र में भी कल्पवासियों के वाहनों को प्रवेश दिया जाने लगा है, ताकि वह सकुशल अपने-अपने घरों तक पहुंच सकें। गुरुवार से कल्पवासियों के लौटने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है।
माघी पूर्णिमा पर स्नान प्रारंभ होने से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। शहर से लेकर मेला क्षेत्र के सभी रास्तों पर पैदल चलने वाले स्नानार्थियों की भीड़ रही। ऐसे में उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के साथ ही प्रयागराज शहर को भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया था। इसमें आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों को ही आवागमन की अनुमति थी।
मुख्य स्नान पर्व समाप्त होने के बाद संगम आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थोड़ी कम हुई और यातायात सुगम रहा, जिस कारण नो व्हीकल जोन को समाप्त कर दिया गया। वहीं, गुरुवार को भी स्नानार्थियों की भारी भीड़ रही। आस्था से सराबोर महिलाएं, बच्चे, युवा सभी के कदम संगम में डुबकी लगाने के लिए धीरे-धीरे बढ़ते रहे। सामान्य दिनों में भी लाखों श्रद्धालु मेला क्षेत्र में पहुंचे लेकिन उन्हें कहीं कोई परेशानी नहीं हो रही है।
यातायात सामान्य
सुगम और सुरक्षित यातायात को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार योजना के अनुरूप काम कर रहे हैं। सुरक्षा और सेवा का ध्येय लेकर सभी सुरक्षाकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। प्रयागराज आने वाले दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, मीरजापुर, वाराणसी, जौनपुर, रीवां-बांदा, कौशांबी मार्ग पर यातायात सामान्य है।
सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं और दूसरे वाहन आवागमन कर रहे हैं। किसी जगह पर जाम जैसी समस्या नहीं उत्पन्न हो रही है। अलग-अलग दिशा से आने वाले वाहन संबंधित पार्किंग में खड़े हो रहे हैं, जहां से स्नानार्थी मेला क्षेत्र में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
ट्रैक्टर से बड़े वाहनों को मेले में प्रवेश नहीं
कल्पवास कर रहे कल्पवासी अपना-अपना सामान लदवाने के लिए ट्रैक्टर और उससे छोटे वाहनों को मेला क्षेत्र में ला सकते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कल्पवासियों को वाहनों को रात आठ से सुबह चार बजे तक मेला क्षेत्र में प्रवेश के अनुमति दी गई है।
इसके साथ ट्रैक्टर से बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी का कहना है कि मेला क्षेत्र में समयानुसार कल्पवासियों के वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।