Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi News: महादेव के शहर में नाइट बाजार का अस्तित्व होगा खत्म, अब बनेगा इतिहास

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 02:38 PM (IST)

    वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने स्थित नाइट बाजार अब इतिहास बनने जा रहा है। मनमाने तरीके से दुकानों का आवंटन करने के आरोप में नगर निगम ने संचालन एवं रखरखाव कर रही कार्यदायी संस्था का अनुबंध निरस्त कर दिया है। लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे के क्षेत्र का सुंदरीकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा। कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट (सीएंडडी) वेस्ट के माध्यम से किया जाना है।

    Hero Image
    लहरतारा -चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे कुछ इस तरह का होगा डिजाइन

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। अब कैंट स्टेशन के सामने नाइट बाजार इतिहास का हिस्सा होगा। मनमाने तरीके से निर्धारित संख्या से अधिक दुकानों का आवंटन करने के आरोप में नगर निगम में संचालन एवं रखरखाव कर रही कार्यदायी संस्था मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज का अनुबंध निरस्त कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम ने लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार के दुकानदारों को दुकान खाली करने का निर्देश दिया है ताकि फ्लाईओवर के क्षेत्र का सुंदरीकरण जल्द से जल्द कराया जा सके। साथ ही कैंट स्टेशन मार्ग को जाम से मुक्ति भी मिल सके।

    वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने वर्ष 2022 में करीब 10 करोड़ की लागत से लहरतारा-चौकाघाट फ्लाइओवर के नीचे 1.7 किमी की लंबाई में नाइट बाजार विकसित किया गया था। स्मार्ट सिटी ने नाइट बाजार के संचालन व रखरखाव मेसर्स श्रेया इंटरप्राइजेज था। नाइट बाजार में दुकानों, ठेलों, वेंडिंग कीओस्क आदि का आवंटन व अनुबंध फर्म ने किया था।

    अनुबंध के तहत फर्म को सालाना 40 लाख रुपये नगर निगम को देना था। वहीं कार्यदायी संस्था अब तक निगम को महज पांच लाख रुपये ही दी है। दूसरी ओर नाइट बाजार रखरखाव पर भी ध्यान नहीं दे रही थी। भुगतान के अभाव में नाइट बाजार की बिजली कई बार कटी थी।

    रात में कुछ इस तरह दिखेगा लहरतारा -चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे का दृश्य :


    यही नहीं फर्म अतिरिक्त आय के चक्कर ने निर्धारित संख्या से अधिक दुकानाें का आवंटन कर दिया है। इसके चलते स्टेशन के सामने से आने-जाने का मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है। साथ ही परियोजना परिसर में अनधिकृत रूप से रेलिंग को काट कर बनाए गए यू-टर्न से संपूर्ण क्षेत्र दुर्घटना बाहुल्य हो गया।

    यात्रियों व स्थानीय निवासियों को पैदल आने-जाने में भी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। साफ सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन पूरी तरह से फेल है। सेल्फी प्वाइंट के फव्वारा करीब डेढ़ साल से खराब हैं। फव्वारे का पानी कई महीने से टैंक में ही सड़ रहा है। गंदगी से काई की परत जम गई है।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के इस थाने का बदलेगा पता, 1.50 एकड़ भूमि पर बनेगा आधुनिक नया भवन

    इन तमाम कारणों को दृष्टिगत करते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने श्रेया इंटरप्राइजेज के अनुबंध को निरस्त कर दिया है। ऐसे में अनुबंध निरस्त होने से नाइट बाजार परियोजना तहत आवंटित दुकानों, ठेलों, वेंडिंग कीओस्क आदि का अनुबंध भी स्वतः निरस्त माना जाएगा।

    राहगीरी फाउंडेशन बनाएगी स्टेशन मार्ग की राह को आसान

    कैंट स्टेशन मार्ग को जाम से मुक्ति दिलाने व यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नगर निगम ने नाइट बाजार को खत्म कर लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे का परिक्षेत्र सुंदरीकरण कराने का निर्णय लिया है। इस क्रम में नगर निगम ने पुलिस प्रशासन के सुझाव पर यातायात प्रबंधन को सुगम बनाने, जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करना व श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए की रूपरेखा भी तैयार कर ली है। निगम ने सुंदरीकरण का कार्य स्वयंसेवी संस्था राहगीरी फाउंडेशन को सौंपा है।

    नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों को शहर में प्रवेश करते ही एक उत्तम अनुभव देने तथा उक्त क्षेत्र में सकारात्मक विकास के दृष्टिगत लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग कार्य को एक नवीन रूप में विकसित किए जाने की परियोजना के प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

    लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार का नया मैप:


    शीघ्र ही परिसर खाली कराते हुए कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस क्रम में यातायात की सुगमता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब नाइट बाजार में टेबल टाप क्रासिंग सीटिंग बेंच, पाथवे, ई रिक्शा हेतु चार्जिंग स्टेशन, स्कल्पचर एवं डेकोरेटिव लाइट, वृहद हार्टिकल्चर के कार्य, एडवरटाइजिंग पैनल आदि के कार्य प्रस्तावित हैं।

    बताया कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे हुए सुंदरीकरण के कार्य को और सुंदर बनाने व अधिकतम संसाधनों को पुनः उपयोग करने की योजना बनाई गई है। कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट (सीएंडडी) वेस्ट के माध्यम से किया जाना है।

    इसे भी पढ़ें- Vindhya Expressway अब मां विंध्यवासिनी-बाबा विश्वनाथ और तीर्थ राज प्रयागराज की राह करेगा आसान

    खुलेगा कट, बनेगा आटो लेन

    नगर निगम ने यातायात को सुगम बनाने के लिए कैंट स्टेशन- इंग्लिशियालाइन (पं. कमलापति त्रिपाठी) के सामने का कट भी खोलने का निर्णय लिया है। कट खुल जाने के बाद यात्रियों को स्टेशन आने-जाने के लिए 500 मीटर का चक्कर नहीं लगाना होगा। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन के सामने आटो लेन भी प्रस्तावित है। नगर आयुक्त ने शुक्रवार को नाइट बाजार का निरीक्षण भी किया।