UP News: गोरखपुर के इस थाने का बदलेगा पता, 1.50 एकड़ भूमि पर बनेगा आधुनिक नया भवन
कैंट थाने का पता बदलने जा रहा है। कुलसचिव आवास के पास 1.50 एकड़ जमीन पर नया थाना भवन बनेगा। वर्तमान थाना भवन जर्जर हो चुका है और जगह की कमी है। नए भवन में आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन पुलिस बैरक थानेदार आवास जनसुनवाई कक्ष और मनोरंजन कक्ष होगा। गोरखनाथ एम्स और निर्माणाधीन रामगढ़ताल थाने की तर्ज पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कैंट थाना का जल्द ही नया पता होगा। लंबे समय से चल रही कवायद के बाद अब जिलाधिकारी ने कुलसचिव आवास (विश्वविद्यालय छात्रावास) के पास नजूल की 1.50 एकड़ भूमि को थाना भवन के लिए आवंटित कर दिया है। वर्तमान में कैंट थाना दीवानी कचहरी के पास स्थित एक खपरैल भवन में संचालित हो रहा है, जहां सीमित जगह और संसाधनों की कमी के कारण पुलिसकर्मियों और आगंतुकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान कैंट थाना का भवन वर्षों पुराना और जर्जर हो चुका है। खासकर हाल ही में हुए सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान थाना परिसर को और नुकसान पहुंचा। इस परियोजना में थाने का मुख्य गेट, कंप्यूटर कक्ष और थानेदार की जनसुनवाई कक्ष को तोड़ना पड़ा, जिससे थाना क्षेत्र काफी छोटा हो गया।
सीमित जगह होने के कारण वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। वर्तमान में पुलिस वाहनों को सिविल लाइंस स्थित नजूल की भूमि पर खड़ा किया जाता है। इसके अलावा थाने में आने वाले लोगों के लिए बैठने या शिकायत दर्ज कराने की पर्याप्त सुविधा नहीं है। कर्मचारियों को कार्य करने के लिए उपयुक्त स्थान और बैरक नहीं मिले हैं, जिससे उनकी कार्यक्षमता पर असर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें- 'योग भूमि' के निर्माण का रास्ता साफ, परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर बनेगा भव्य स्मृति भवन; शासन से मिली स्वीकृति
कैंट थाने का बदलने वाला है पता। जागरण
नए भवन में होगी यह सुविधा:
अब नए सिरे से 1.50 एकड़ भूमि पर थाना भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस एक प्रशासनिक भवन होगा। इसके अलावा, पुलिस कर्मियों के लिए बैरक, थानेदार के आवास, जनसुनवाई कक्ष और मनोरंजन कक्ष जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। नए भवन में गोरखनाथ, एम्स और निर्माणाधीन रामगढ़ताल थाने की तर्ज पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, जिससे पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सके।
कैंट थाने में सीमित जगह होने की वजह से पुलिसकर्मियों के साथ ही आगंतुकों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ता था।नए थाना भवन के लिए भूमि का आवंटन हो गया है।भवन का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा। - अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
जिले का सबसे महत्वपूर्ण थाना है:
कैंट थाना क्षेत्र गोरखपुर का सबसे महत्वपूर्ण थाना क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि इसमें शहर के कई प्रमुख संस्थान और व्यावसायिक केंद्र आते हैं। इस क्षेत्र में एडीजी जोन, डीआइजी रेंज कार्यालय के अलावा कहचरी,पुलिस कार्यालय, सभी अधिकारियों के आवास, रेलवे मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, विश्वविद्यालय, दीवानी कचहरी और शहर के प्रमुख बाजार स्थित हैं। ऐसे में थाना भवन का नया और व्यवस्थित होना जरूरी था, ताकि पुलिस बल को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और कानून-व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।