Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gorakhpur News: अब 'स्मार्ट' होगी जीडीए टॉवर की बदहाल पार्किंग, मिलेगी जाम से निजात

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 01:21 PM (IST)

    गोरखपुर के गोलघर में पार्किंग की समस्या का समाधान जल्द होने जा रहा है। जीडीए इंदिरा बाल विहार के पास स्थित अपने जीडीए टावर में स्मार्ट पार्किंग विकसित करेगा। इस पार्किंग में गाड़ी पार्क करने आने वालों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। आनलाइन भुगतान की सुविधा के साथ ही पार्किंग के प्रवेश द्वार पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रिन लगी होगी जहां पार्किंग की कितनी जगह खाली है और कितनी व्यस्त है।

    Hero Image
    गोरखपुर विकास प्राधिकरण जीडीए टावर में स्मार्ट पार्किंग विकसित करेगा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाले गोलघर में जल्द पार्किंग का एक और बड़ा विकल्प मिल जाएगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) इंदिरा बाल विहार के पास स्थित अपने जीडीए टावर में स्मार्ट पार्किंग विकसित करेगा। इसकेलिए प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टावर में पहले से पार्किंग की सुविधा है, लेकिन बदहाल होने की वजह से वहां सुचारू रुप से गाड़ी नहीं पार्क हो पाती है। स्थिति यह है कि गर्मी के मौसम में भी पार्किंग स्थल पर पानी एकत्र रहता है। बरसात के मौसम में तो स्थिति और खराब हो जाती है। पार्किंग विकसित करने वाली फर्म इन खामियों को भी दुरुस्त करेगी।

    जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि स्मार्ट पार्किंग 946 वर्ग मीटर में विकसित की जाएगी। यहां गाड़ी पार्क करने आने वालों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। आनलाइन भुगतान की सुविधा के साथ ही पार्किंग के प्रवेश द्वार पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रिन लगी होगी, जहां पार्किंग की कितनी जगह खाली है और कितनी व्यस्त है, इसकी जानकारी प्रदर्शित होती रहेगी।

    जीडीए टावर में स्मार्ट पार्किंग। जागरण


    इसे भी पढ़ें- हवाई गेटवे बनेगा गोरखपुर, 1172 करोड़ से आधुनिक टर्मिनल का होगा निर्माण

    इस पार्किंग में जीडीए टावर में आने वाले लोगों के अलावा बाहर के लोग भी अपने चार और दो पहिया वाहन पार्क कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पांच साल के लीज रेंट पर पार्किंग के संचालन का अधिकार दिया जाएगा। बोली 70 हजार रुपये से शुरू होगी। इससे अधिक बोली लगाने वाले को संचालन का अधिकार मिलेगा।

    गोलघर में बड़ी संख्या में लोग रोजाना बाजार करने आते हैं तो वहीं इंदिरा बाल विहार पर भी खान-पान की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। पार्किंग नहीं होने की वजह से लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

    इसे भी पढ़ें- 'योग भूमि' के निर्माण का रास्ता साफ, परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर बनेगा भव्य स्मृति भवन; शासन से मिली स्वीकृति

    गोलघर के जलकल परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और बलदेव प्लाजा की पार्किंग के बाद अब जीडीए टावर में पार्किंग की सुविधा विकसित हो जाने से गोलघर क्षेत्र में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल सकती है।

    जीडीए टावर में स्मार्ट पार्किंग। जागरण


    जीवन जीने की कला सिखाते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम

    डीएवी पीजी कालेज के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह की शुक्रवार को धूमधाम से शुरुआत हुई। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में न केवल मानसिक उत्साह का सृजन होता है बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला का भी ज्ञान होता है।

    शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद सत्यप्रभा, ज्योति और गुंजन ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस दौरान निबंध, एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, रंगोली, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।