Move to Jagran APP

Vande Bharat: 16 घंटे की देरी से कैंट पहुंची नई वंदे भारत एक्सप्रेस; कोहरे ने रोकी ट्रेन की हाईस्पीड; आज रहेगी निरस्त

Vande Bharat Train बुधवार की रात आने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस अगले दिन गुरुवार की शाम 16 घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन को रात्रि साढ़े नौ बजे री- शेड्यूल कर दोबारा दिल्ली के लिए चलाया गया। कोहरे से विलंबित गाड़ियों की फेहरिस्त लंबी हो गई है। शिवगंगा एक्सप्रेस 12 घंटे और नई दिल्ली - बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से बनारस स्टेशन आई।

By Rakesh Srivastava Edited By: riya.pandey Published: Fri, 29 Dec 2023 09:08 AM (IST)Updated: Fri, 29 Dec 2023 09:08 AM (IST)
Vande Bharat: सोलह घंटे की देरी से कैंट पहुंची नई वंदे भारत एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Vande Bharat Train: कोहरे के चलते रेलवे की परिचालन व्यवस्था बेपटरी हो गई है। हाल ये है कि बुधवार की रात आने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस अगले दिन गुरुवार की शाम 16 घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन को रात्रि साढ़े नौ बजे री- शेड्यूल कर दोबारा दिल्ली के लिए चलाया गया। कोहरे से विलंबित गाड़ियों की फेहरिस्त लंबी हो गई है।

loksabha election banner

शिवगंगा एक्सप्रेस 12 घंटे और नई दिल्ली - बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से बनारस स्टेशन आई। यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा में प्लेटफार्मो पर सुबह से ठिठुरने को मजबूर दिखे। भीड़ की अधिकता से कैंट स्टेशन और बनारस स्टेशन के यात्री हाल पूरी तरह से भर गए। अचानक दबाव बढ़ने से यात्री सुविधाओं पर भी इसका असर दिखा।

लेट हुई ट्रेनों की लिस्ट

  • 12356 अर्चना एक्सप्रेस - पांच घंटे
  • 13414 फरक्का एक्सप्रेस - सात घंटे
  • 13240 कोटा- पटना एक्सप्रेस - सात घंटे
  • 12562 स्वतंत्रता सेनानी - 13 घंटे
  • 15017 काशी एक्सप्रेस - तीन घंटे
  • 20414 काशी महाकाल एक्सप्रेस - 12 घंटे
  • 15018 काशी एक्सप्रेस - छह घंटे
  • 18104 टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस - आठ घंटे
  • 12238 बेगम पुरा एक्सप्रेस - छह घंटे
  • 22177 महानगरी एक्सप्रेस - तीन घंटे
  • 22178 महानगरी एक्सप्रेस - दो घंटे
  • 19167 साबरमती एक्सप्रेस - चार घंटे
  • 13006 पंजाब मेल - पांच घंटे
  • 13152कोलकाता एक्सप्रेस - सात घंटे
  • 18202 दुर्ग - नौतनवा एक्सप्रेस - चार घंटे

आज वंदे भारत एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

एक दिन पूर्व लेटलतीफी की शिकार नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को कैंट स्टेशन से निरस्त रहेगी। गुरूवार की शाम नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली इस ट्रेन को परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया था। निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि गाड़ी संख्या-22415 वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को नहीं चलेगी।

कोहरे की धुंध के बीच कैंट स्टेशन की बिजली आधे घंटे गुल

कोहरे की धुंध के बीच विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से गुरुवार सुबह 5.30 बजे कैंट स्टेशन पर यात्री परेशान हो उठे। लोग मोबाइल फोन की रोशनी में प्लेटफार्म और सीढ़ियां तलाशते रहे। इसके पीछे उजागर संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते भीड़ - भाड़ वाले इस स्टेशन पर अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। तड़के शटल एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा। ऊर्जा का कोई वैकल्पिक प्रबंध न होने से परिसर में अंधेरा छाया हुआ था। करीब आधे घंटे बाद सुबह 5.55 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई।

WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें - Vande Bharat: दूसरे दिन भी वाराणसी नहीं पहुंची नई वंदे भारत एक्सप्रेस, कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट; देखें पूरी लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.