Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: दूसरे दिन भी वाराणसी नहीं पहुंची नई वंदे भारत एक्सप्रेस, कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 28 Dec 2023 01:34 PM (IST)

    Vande Bharat Train उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते कार बाइक से लेकर ट्रेन तक की रफ्तार में ब्रेक लग गई है। वाराणसी में कोहरे के चलते रेलवे की परिचालन व्यवस्था बेपटरी हो गई है। बुधवार की रात आने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस का अगले दिन गुरूवार तक कोई पता नहीं चला। प्लेटफार्म पर यात्री इस ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर हैं।

    Hero Image
    दूसरे दिन भी वाराणसी नहीं पहुंची नई वंदे भारत एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है और अब शीतलहर के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के चलते कार, बाइक से लेकर ट्रेन तक की रफ्तार में ब्रेक लग गई है। वाराणसी में कोहरे के चलते रेलवे की परिचालन व्यवस्था बेपटरी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की रात आने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस का अगले दिन गुरूवार तक कोई पता नहीं चला। रेलवे प्रशासन के अनुसार 13 घंटे विलंबित यह ट्रेन शाम सात बजे री- शेड्यूल कर चलाई जाएंगी। इसके अलावा कोहरे से विलंबित गाड़ियों की लम्बी फेहरिस्त तैयार हो गई।

    लेट हो रही ट्रेन, ठिठुर रहे यात्री

    इधर, शिवगंगा एक्सप्रेस नौ घंटे और नई दिल्ली - बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से आने का आश्वासन मिला। यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा में प्लेटफार्म पर सुबह से ठिठुरने को मजबूर दिखे।

    परिवार संग लोग प्लेटफॉर्म पर ही ठंड में समय बिताने को मजबूर हैं।

    लेट हुई ट्रेनों पर एक नजर

    • ट्रेन का नाम - विलंब का समय
    • 12356 अर्चना एक्सप्रेस - पांच घंटे
    • 13414 फरक्का एक्सप्रेस - सात घंटे
    • 13240 कोटा- पटना एक्सप्रेस - सात घंटे
    • 12562 स्वतंत्रता सेनानी - 12 घंटे
    • 15017 काशी एक्सप्रेस - तीन घंटे
    • 20414 काशी महाकाल एक्सप्रेस - 12 घंटे
    • 15018 काशी एक्सप्रेस - पांच घंटे
    • 18104 टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस - पांच घंटे
    • 12238 बेगम पुरा एक्सप्रेस - छह घंटे
    • 22177 महानगरी एक्सप्रेस - तीन घंटे
    • 22178 महानगरी एक्सप्रेस - दो घंटे
    • 19167 साबरमती एक्सप्रेस - चार घंटे

    यह भी पढ़ें: 

    Vande Bharat Train: कानपुर से काठगोदाम तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, अधिकारी रेलमंत्री को लिखेंगे पत्र