Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे इकलौते बेटे की हत्या कर दी गई, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई...', राज्य महिला आयाेग की जनसुनवाई में मां ने लगाई गुहार

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:39 AM (IST)

    राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा की जनसुनवाई कार्यक्रम कई मामलों की सुनवाई हुई। अधिकत्तर मामले पुलिस से संबंधित था। जमीन जायदाद और घरेलू हिंसा से जुड़े कई मामले सामने आया है। आयोग ने कई मामले की सुनवाई कर पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। आयोग ने बनारस में सामूहिक व एक बालिका से दुष्कर्म मामले की भी जानकारी ली।

    Hero Image
    राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा वाराणसी के सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा की जनसुनवाई कार्यक्रम में बलिया जिले की मनियर गांव की बुजुर्ग सुशीला देवी ने आयोग के सामने रोते हुए कहा कि मैडम, मेरे इकलौते लौटे बेटे जय बहादुर सिंह उर्फ पिंकू की हत्या कर दी गई। शव बनारस के रजवारी रेलवे स्टेशन के आसपास मिली। चौबेपुर पुलिस ने पंचनामा कराकर शव सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम संस्कार बनारस में हुआ लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली। मेरे बेटे की दोनों आंखें फोड़ी गई थी। पैर टूटे थे। पेट समेत अन्य शरीर पर घाव के निशान थे। गला रेता गया था। यह कोई एक्सीडेंट नहीं, हत्या थी। पुलिस इसे मानने को तैयार नहीं। न जांच कर रही, न ही दोषी की धरपकड़। इस उम्र में किससे न्याय की गुहार करूं। मां को न्याय चाहिए। आयोग ने इस मामले में पुलिस को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। जांच आख्या भी तलब की।

    अपने घर में दी शरण, मुझे ही कर दिया बेदखल 

    राजातालाब शहंशाहपुर की रिटायर्ड शिक्षक कैसर जहां ने तीसरी बार आयोग के सामने फरियाद की। आरोप था कि डेढ़ विस्वा में अपने पैसे से मकान बनवाया। भाई का घर गिरा तो उसे शरण दी लेकिन बाद में उसने बाहर कर दिया। पुलिस इसमें सहयोग नहीं कर रही। आयोग ने पुलिस को तत्काल इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया।

    इसे भी पढ़ें- हनुमान लला की अंगनाई में बही संगीत की त्रिवेणी, ‘हरि’ की बांसुरी से गूंजे हनुमत् आराधना के स्वर

    साक्ष्य सौंपा तो पति ने छोड़ दिया साथ  

    रामनगर की एक महिला ने आयोग के समक्ष घरेलू हिंसा की आपबीती सुनाई। कहा कि मेरे पति फौज में नौकरी करते हैं। उनका भतीजा मेरे सोने के दौरान गलत वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। इस बात की जानकारी जब पति को दी तो उन्होंने मानने से इंकार कर दिया। साक्ष्य मांगने लगे।

    राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा वाराणसी के सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए। जागरण


    एक दिन उसकी हरकत की वीडियो चुपके से बनाकर जब पति को दी तो उन्होंने मुझे गलत बताकर छोड़ दिया। आयोग से मेरी यही मांग है कि जिसने मेरा घर बर्बाद किया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। आयोग ने इस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया। इसी प्रकार शीला देवी का आरोप रहा कि पति ने छोड़कर दूसरी शादी कर ली। इससे पूर्व घर से मुझे निकाल दिया गया। दर दर की ठोकर खा रही हूं। न्याय नहीं मिल रहा है।

    पुलिस को हिदायत, दोबारा पीड़िता को न आना पड़े आयोग के पास

    राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आयोग की जनसुनवाई में कुल 21 प्रकरण आए। इसमें 17 प्रकरण सीधे तौर पर पुलिस से जुड़े रहे। किसी ने पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज न करने का आरोप लगाया तो किसी ने निष्पक्ष जांच न करने का।

    जमीन से जुड़े दो मामले तहसील सदर और पेंशन आदि के दो प्रकरण जिला समाज कल्याण विभाग से रहे। आयोग ने एक एक प्रकरण को सुना। जांच आख्या तलब की है। पुलिस व अन्य विभागीय अफसरों को सख्ती के साथ निर्देशित किया कि ईमानदारी से यहां आए प्रकरणों की जांच कर दोषी को जेल भेजे। पीड़िता को न्याय दिलाएं और निर्दोष पर किसी भी हाल में जुल्म नहीं होने पाए।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बढ़ने लगी यात्रियों की परेशानी, दिल्ली रूट पर भारी दबाव; आज भी निरस्त रहेंगी 22 जोड़ी ट्रेनें

    आयोग के सामने छोटे छोटे प्रकरण में किसी पीड़िता को दोबारा न आना पड़े। बनारस में एक युवती से सामूहिक व एक बालिका से दुष्कर्म के सवाल पर कहा कि सरकार स्वयं इसको लेकर गंभीर है। जांच चल रही है। दोषी जेल भेजे जा रहे हैं। अब तक की प्रगति का आयाेग ने जानकारी ली है। महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है। सरकार संवेदनशील है। प्रकरण आते ही पुलिस कार्रवाई कर रही हैं।

    जिला जेल, अस्पताल, बालिका गृह को भी जांचा

    राज्य महिला आयोग की सदस्य जनसुनवाई के बाद जिला जेल पहुंची। विभिन्न प्रकरण में जेल में बंद 75 महिलाओं का हाल जाना। इसके बाद वन स्टाप सेंटर, दीन दयाल व कबीरचौरा महिला अस्पताल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवपुर व रामनगर बालिका गृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर पांडेय समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।