Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Mega Block: गोरखपुर में बढ़ने लगी यात्रियों की परेशानी, दिल्ली रूट पर भारी दबाव; आज भी निरस्त रहेंगी 22 जोड़ी ट्रेनें

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 07:39 AM (IST)

    गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग के चलते दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी है। कई ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से गोरखधाम एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। जनरल कोचों में सीट पाने के लिए सुबह से ही लाइन लग रही है। आज भी 22 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    गोरखधाम एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए जद्दोजहद करते यात्री। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन से दिल्ली, महाराष्ट्र व बंगाल आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी है। सर्वाधिक परेशानी दिल्ली जाने वाले लोगों को हो रही। ट्रेनों के निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन के चलते गोरखधाम का लोड बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल कोचों में बैठने के लिए लोगों को सुबह से ही लाइन लगानी पड़ रही। लाइन लगाने के बाद भी सीट नहीं मिल पा रही। यात्री गैलरी और गेट पर खड़ा होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। बुधवार को भी 45 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें 22 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

    गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग के पांचवें दिन भी प्री नानइंटरलाकिंग (प्री एनआइ) के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बाद ढाई बजे तक साढ़े पांच घंटे का ब्लाक लिया गया। इस दौरान साउथ और नार्थ रेल लाइनें बंद रहीं। 42 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।

    इसे भी पढ़ें- Railway News: सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुआ विवाद, कंट्रोल रूम में छेड़खानी की दी गई सूचना; मचा हड़कंप

    गोरखधाम एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए जद्दोजहद करते यात्री। जागरण


    ब्लाक के दौरान तीसरी रेल लाइन के प्वाइंट बनाने के कार्य किए गए। यार्ड के पूर्वी छोर पर तीसरी रेल लाइन और विद्युतीकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इसके चलते प्लेटफार्म नंबर सात, आठ और नौ से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। इन प्लेटफार्मों से कैंट रेलवे स्टेशन की तरफ ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। सिर्फ डोमिनगढ़ और नकहा जंगल की तरफ से इन प्लेटफार्मों के लिए ट्रेनें चल रही हैं।

    हालांकि, अभी प्लेटफार्म नंबर नौ से गोरखधाम का संचालन जारी है। हालांकि, प्री नानइंटरलाकिंग आरंभ होते ही जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ कम होती जा रही है। प्री नानइंटरलाकिंग 26 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान अधिक ट्रेनें प्रभावित नहीं की गई हैं। सभी प्लेटफार्मों से ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

    27 अप्रैल से तीन मई तक नान इंटरलाकिंग (एनआइ) होगी। नान इंटरलाकिंग के दौरान ट्रेनें अधिक प्रभावित रहेंगी। 22 दिन तक चलने वाली नान इंटरलाकिंग के दौरान विभिन्न तिथियों में कुल 122 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। यद्यपि, यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए कुछ निरस्त ट्रेनों का मार्ग बदलकर संचालन बहाल कर दिया गया है।

    इंतजार : गोरखधाम एक्सप्रेस के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर कतार में बैठाए गए जनरल टिकट के यात्री। आमतौर पर स्टेशन पर ट्रेन पहुँचते ही भगदड़ जैसी स्थित बन जाती है जिसे देखते हुए आरपीएफ के जवान यात्रियों को बैठाकर बारी-बारी बोगी में भेजने का काम करते हैं। - संगम दूबे


    यार्ड रिमाडलिंग पूरा होने के बाद गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी लाइन चालू हो जाएगी। गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा, अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। गोरखपुर जंक्शन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम कार्य करने लगेगा। गोरखपुर की ट्रेनें भी कंप्यूटर माउस के इशारे से चलने लगेंगी।

    आज निरस्त रहने वाली प्रमुख रेल गाड़ियां

    • 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी
    • 15080/79 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • 55093/94 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
    • 55091/92 गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर
    • 55031/32 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
    • 15105/06 छपरा-नौतनवां इंटरसिटी
    • 15082/15081 गोमतीनगर इंटरसिटी
    • 55074/ 73 गोरखपुर- बढ़नी पैसेंजर
    • 55056/55 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर
    • 15080/79 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • 15131/32 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस
    • 15052 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल
    • 15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस
    • 05057 गोरखपुर- दिल्ली एक्सप्रेस

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बना Ration Card तो हुआ दो जून के भोजन का इंतजाम, शासन ने अक्टूबर तक रखा है यह बड़ा लक्ष्य

    तीन फेरा में चलेगी बापूधाम एक्सप्रेस

    छह फेरा के लिए निरस्त 14010/14009 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस का संचालन तीन फेरा के लिए बहाल कर दिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का संचलन 19, 21 एवं 23 अप्रैल को तथा 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का संचलन 20, 22, एवं 24 अप्रैल को बहाल किया गया है।