Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुआ विवाद, कंट्रोल रूम में छेड़खानी की दी गई सूचना; मचा हड़कंप

    सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सीट को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि छेड़खानी का आरोप लग गया जिससे हड़कंप मच गया। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दोनों परिवारों को थाने ले जाकर पूछताछ की। पता चला कि मामला आपसी गलतफहमी का था। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और कार्रवाई से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

    By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 13 Apr 2025 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    सप्तक्रांति एक्सप्रेस में लगा छेड़खानी का आरोप। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सप्तक्रांति एक्सप्रेस में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोच एस-5 में बैठे दो परिवारों के बीच सीट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने छेड़खानी की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवान सतर्क हो गए और ट्रेन के पहुंचते ही तुरंत संबंधित कोच में पहुंचे और थाने ले आया, जहां दोनों परिवार ने कार्रवाई से इनकार करते हुए समझौता कर लिया।

    ट्रेन में पश्चिमी चंपारण और चंदौली जिले के रहने वाले दो परिवार सफर कर रहे थे। ट्रेन जब कप्तानगंज के पास थी, उसी दौरान कोच में बैठने की सीट को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गई।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में इस जगह पार्किंग के साथ शॉपिंग कांप्लेक्स बनाएगा नगर निगम, सब्जी विक्रेताओं को मिलेगी बड़ी सौगात

    इसी बीच एक परिवार ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला से अभद्रता और छेड़खानी की है, और मामले को गंभीर मानते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी। गोरखपुर जंक्शन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, जीआरपी टीम तत्काल कोच में पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।

    ट्रेन में सीट को लेकर मचा बवाल। जागरण


    वहां पूछताछ और बातचीत में यह स्पष्ट हो गया कि यह मामला महज कहासुनी और आपसी गलतफहमी का था। किसी तरह की छेड़खानी या गंभीर अभद्रता नहीं हुई थी।थाने में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया और किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद जीआरपी ने दोनों परिवारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

    इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का शिकार हुए केंद्रीय मंत्री, विमान में कैद रहे यात्री; इस वजह से मचा हड़कंप

    जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों परिवार में सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई थी।आपसी सहमति से समझौता करने के बाद परिवार के लोग घर चले गए।