Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में बना Ration Card तो हुआ दो जून के भोजन का इंतजाम, शासन ने अक्टूबर तक रखा है यह बड़ा लक्ष्य

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:16 PM (IST)

    गोरखपुर में जीरो पावर्टी अभियान के तहत 3396 गरीब परिवारों को राशन कार्ड बनवाकर दो जून के भोजन का इंतजाम किया गया। आपूर्ति विभाग ने प्राथमिकता से राशन वितरण सुनिश्चित किया। जिले में 26713 निर्धन परिवारों को चिह्नित किया गया था जिनमें से इन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं थे। सरकार अक्टूबर 2025 तक प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

    Hero Image
    राशनकार्ड से दो जून के भोजन का इंतजाम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गरीबी उन्मूलन (जीरो पावर्टी) अभियान ने जिले के 3396 परिवारों के लिए दो जून के भोजन का इंतजाम करा दिया। यह परिवार जरूरतमंदों की श्रेणी में थे लेकिन इनके पास राशनकार्ड नहीं था। आपूर्ति विभाग ने इनका न सिर्फ राशनकार्ड बनवाया वरन प्राथमिकता के आधार पर राशन भी दिलाया। जिले में 26 हजार 713 परिवारों को निर्धनतम की श्रेणी में रखते हुए राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे। जांच में 3396 परिवार राशनकार्ड से वंचित मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर मंडल के चारों जिलों में एक लाख 619 परिवार निर्धनतम की श्रेणी में चिह्नित किए गए थे। इन परिवारों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 22 योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिए गए थे।

    अक्टूबर तक प्रदेश को बनाना है गरीबी मुक्त राज्य

    शासन की ओर से अक्टूबर 2025 तक प्रदेश को देश का पहला गरीबी मुक्त राज्य बनाने का निर्णय किया है। अभियान के तहत मकान, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे सभी परिवाराें को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार, चयनित परिवारों काे सभी योजनाओं का लाभ मुहैया करा रही है।

    इसे भी पढ़ें- Smart Meter: स्मार्ट के चक्कर में पटरी से उतर रही मीटर रीडिंग, यूपी के इस शहर में सिरदर्द बना बिजली का बिल

    इन विभागों की सुविधाओं का मिला लाभ

    • खाद्य एवं रसद विभाग की योजनाएं जैसे राशन कार्ड तथा राशन उपलब्ध कराना
    • ग्रामीण आवास: प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना
    • शिक्षा: स्कूलों में दाखिला, यूनिफार्म, किताबें तथा अन्य सभी लाभ
    • चिकित्सा सुविधाएं तिाा आयुष्मान भारत बीमा योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं
    • श्रम विभाग की योजनाएं
    • किसान सम्मान निधि तथा कृषि विभाग से अन्य सभी उपयुक्त योजनाएं
    • मनरेगा, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
    • महिला, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग: समेकित बाल विकास सेवा योजना तथा अन्य योजनाओं के लाभ
    • महिला कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति या जनजाति कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभागों की योजनाएं
    • जल जीवन मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता
    • पंचायती राज विभाग की योजनाएं
    • कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार का स्किल डेवलपमेंट इनिशिएटिव तथा अन्य सभी कौशल विकास व उनसे जुड़े हुए एंप्लायबिलिटी के लाभ वाली योजनाएं
    • स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंस टू एस एंड एसटी सब प्लान से जुड़े कौशल विकास की योजनाएं
    • स्टेट स्किल डेवलपमेंट फंड तथा यूपी स्टेट टाप-अप फंड की कौशल विकास की योजनाएं
    • अंप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम
    • अन्य गैर शासकीय संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाएं आदि

    राशनकार्ड अपडेट। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    यहां थे इतने परिवार

    ब्लाक परिवार

    बांसगांव

    162
    सरदारनगर 100
    बेलघाट 292
    खजनी

    185

    खोराबार

    117

    गोला 272
    पाली

    128

    सहजनवां 167

    भटहट 

    159

    ब्रह्मपुर

    155

    भरोहिया 103

    गगहा

    206

    कौड़ीराम

    146
    कैंपियरगंज

    197

    उरुवा 286

    जंगल कौड़िया

    95

    पिपराइच 156
    बड़हलगंज

    287

    चरगांवा

    69

    पिपरौली 114

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: गोरखपुर में चोरी की गाड़ियां गैरेज में काटकर बेचते थे पार्ट्स, गिरोह का पर्दाफाश; छह गिरफ्तार

    जीरो पावर्टी अभियान में चिह्नित सभी 3396 परिवारों को राशनकार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। आपूर्ति विभाग की पूरी टीम ने गांव-गांव पहुंचकर निर्धनतम लोगों को जोड़ा। -रामेंद्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी