Gorakhpur News: गोरखपुर में चोरी की गाड़ियां गैरेज में काटकर बेचते थे पार्ट्स, गिरोह का पर्दाफाश; छह गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। छह शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की पिकअप गेहूं कटे हुए वाहन के पार्ट्स और हथियार बरामद किए गए। आरोपी गाड़ियों को चुराकर गैरेज में काटकर उनके पार्ट्स बेचते थे। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की कई गाड़ियों के अवशेष बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना अमित कुमार है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छह शातिर आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की गई पिकअप, गेहूं की बोरी, नकदी, कटे हुए वाहन के पार्ट्स, गैस कटर और एक देशी रिवाल्वर बरामद किया है।
गिरोह के सदस्य वाहन चोरी करने के बाद गैरेज में काटकर पाट्र्स बेचते थे। यह कार्रवाई गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी परमवीर जसवाल की शिकायत पर की गई, जिन्होंने दो पिकअप व गल्ला चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व एएसपी आशना चौधरी ने मंगलवार की दोपहर पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि चोर वाहन चुराकर बांसगांव थाना क्षेत्र के एक कबाड़ी के यहां ले जाते थे। वहां वाहनों को काटकर उसके पार्ट्स अलग-अलग बेच दिए जाते थे।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: घर के सामने खेल रहे मासूम को कार ने रौंदा, मौके पर मौत; ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ा
गैरेज मालिक को लाखों की गाड़ी मात्र 20 से 25 हजार रुपये में बेची जाती थी। पुलिस ने बांसगांव स्थित गैरेज में छापेमारी कर चार चोरी की गाड़ियों के कटे पार्ट्स बरामद किए हैं।आरोपितों के पास से पुलिस ने 24 हजार रुपये नकद, चोरी का 40 बोरा गेहूं, एक पिकअप, एक पिकअप का कटा इंजन, मार्शल गाड़ी के विभिन्न पार्ट्स, मैजिक का कटा इंजन, गैस कटर सिलेंडर, घरेलू सिलेंडर व अन्य सामान बरामद हुए।
पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
दोपहर बाद आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।गीडा के भिलौरा गांव का रहने वाला अमित कुमार इस गिरोह का सरगना है।
इनकी हुई गिरफ्तारी :
- अमित कुमार, निवासी भिलौरा खुर्द, थाना गीडा
- इरफान, निवासी जवाहर चक नौसढ़, थाना गीडा
- दीपक, निवासी गोहली बसंत, थाना बांसगांव
- गुलाब, निवासी साईताल, थाना बांसगांव
- विशाल गुप्ता, निवासी बरपार रेहरवा, थाना खजनी
- अजय गुप्ता, निवासी बांसगांव
सीसी कैमरे की मदद से हुआ पर्दाफाश
लगभग 20 कैमरों को खंगालन के बाद पुलिस बांसगांव में स्थित अजय गुप्ता के गैरेज बाबा ट्रेडर्स तक पहुंची। वहां पहुंचने पर देखा कि एक गाड़ी काटी जा रही थी। पुलिस के साथ गाड़ी का मालिक भी था। गाड़ी देखते ही उसने पहचान ली। इसके बाद गाड़ी काट रहे मजदूर से पूछताछ की गई। उसने मालिक का नाम बताया। वहां पहुंचे मालिक अजय गुप्ता ने गलती स्वीकार ली। गैरेज की जांच हुई तो कई और गाड़ियों के पार्ट मिल गए।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: गोरखपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर ब्लेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस
एक गाड़ी काटने के मिलते थे 500 रुपये
गाड़ी काटने वाले को एक गाड़ी काटने के 500 रुपये मिलते थे।अभी तक चार से पांच गाड़ियों को काटा गया है। माना जा रहा है कि पहले भी गाड़ियां यहां काटी गई थीं। हालांकि पुलिस ने गीडा से गायब गाड़ियों से जुड़े सभी केस की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।