Gorakhpur News: घर के सामने खेल रहे मासूम को कार ने रौंदा, मौके पर मौत; ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ा
गोरखपुर जिले में गगहा के चवरिया बुजुर्ग गाँव में एक दर्दनाक घटना घटी जहाँ घर के सामने खेल रहे एक मासूम बच्चे को तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने भाग रहे चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गगहा। चवरिया बुजुर्ग में घर के सामने खेल रहे मासूम पर मंगलवार को चालक ने कार चढ़ा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने चली गई।
वहीं मौका देखकर उसके साथ बैठा युवक फरार हो गया। बांसगांव थाना कानापार की रहने वाली कंचन की तहरीर पर पुलिस चवरिया बुजुर्ग के राकेश कुमार नायक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बांसगांव कानापार की कंचन ने बताया कि उसके पति मुंबई में काम करते है। पति के बाहर जाने के बाद वह अपने तीन बच्चों सात वर्षी क्रिती, पांच वर्षीय अनुराग और एक महीने की गौरी के साथ मायके चवरिया बुजुर्ग चली आई थी।
इसे भी पढ़ें- UP News: मुंबई की उड़ान रद्द, दिल्ली से आए यात्रियों का सामान गायब; गोरखपुर एयरपोर्ट पर हंगामा
मृतक बालक अनुराग का फाइल फोटो।
मंगलवार की दोपहर बेटा अनुराग घर के सामने खेल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में ब्रेजा लेकर आ रहे चालक समेत दो युवकों ने बेटे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने पर चालक राजकुमार नायक ने बताया कि उसके साथ कार में गांव का अक्षय लाल बैठा था। एसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गगहा पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।