Gorakhpur News: गोरखपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर ब्लेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने के दौरान उसके परिजनों ने ब्लेड से हमला कर दिया। युवक के प्राइवेट पार्ट को काटने की कोशिश की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात प्रेम संबंधों को लेकर खौफनाक वारदात सामने आई। प्रेमिका से मिलने पहुंचे 25 वर्षीय युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और ब्लेड से हमला कर दिया। युवक के निजी अंग को काटने की कोशिश की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
युवक और युवती के बीच पिछले पांच वर्ष से प्रेम संबंध था। युवक अक्सर रात में छुपकर युवती से मिलने आता था। इस बात की जानकारी जब युवती के घरवालों को हुई तो पहले उन्होंने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो परिजनों ने साजिश रचनी शुरू की।
इसे भी पढ़ें- UP News: मुंबई की उड़ान रद्द, दिल्ली से आए यात्रियों का सामान गायब; गोरखपुर एयरपोर्ट पर हंगामा
प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
मंगलवार की रात युवती ने युवक को मिलने के लिए फोन किया। युवक जैसे ही युवती के घर पहुंचा और दोनों एकांत में मिले, तभी पहले से तैयार बैठे युवती के परिजनों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद युवक के निजी अंग पर ब्लेड से हमला कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: घर के सामने खेल रहे मासूम को कार ने रौंदा, मौके पर मौत; ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ा
घायल युवक का कहना है कि वारदात से पहले साजिश रची गई थी। युवती ने उसे जानबूझकर बुलाया और फिर परिजनों के साथ मिलकर हमला कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती के परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।