वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, 1100 करोड़ की लागत से बेहतर होगी बिजली व्यवस्था; बनेंगे 15 नए उपकेंद्र
काशी की बिजली व्यवस्था में आधुनिकीकरण का काम अगले महीने से शुरू होगा। इसके तहत जिले में 15 नए विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा केबल भूमिगत करने के साथ सुंदरीकरण कार्य भी होगा। यह कार्य लगभग 1110 करोड़ की लागत से होगा। वाराणसी जोन प्रथम के मुख्य अभियंता संदीप बंसल ने बताया कि इस परियोजना के तहत जिले में 15 नए 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बनाए जाने हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी की बिजली व्यवस्था हर स्तर पर चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी जोरों पर है। एक ओर जहां पावर ग्रिड, पारेषण विभाग लाइन को बेहतर कर रहा हैं। वहीं वितरण क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण कार्य होने जा रहे हैं, इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। अगले माह से बिजली आधुनिकीरण कार्य शुरू जाएगा। इसमें जिले में 15 नए विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जाने हैं। यह कार्य आधुनिकीकरण के तहत होगा। इसके अलावा केबल भूमिगत करने के साथ सुंदरीकरण कार्य की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में चल रही है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने लिया बड़ा फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।