Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में एडम‍िशन का अब भी मौका, इन पाठ्यक्रमों में हो रहा है प्रवेश

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातकोत्तर और पीजी डिप्लोमा के छात्रों को प्राप्तांक भरने का एक और मौका दिया है। कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार छात्र 15-20 सितंबर तक अपने अंक अपडेट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यापीठ के मंच कला विभाग में नवाचार उद्यमिता एवं कौशल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    स्नातकोत्तर और पीजी डिप्लोमा के छात्रों को प्राप्तांक भरने का एक और मौका दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने ऐसे स्नातकोत्तर एवं पीजी डिप्लोमा के अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय किया है, जिन्होंने प्रवेश आवेदन फार्म में अपने अर्हकारी परीक्षा का प्राप्तांक नहीं भरा था।

    कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार छात्र हित में उक्त अभ्यर्थियों को एक अंतिम मौका देने का निर्णय लिया गया। कुलसचिव ने बताया उक्त अभ्यर्थियों को प्रवेश आवेदन फार्म में अंक अपडेट करने एवं अंकपत्र अपलोड करने हेतु 15-20 सितंबर तक अवसर अवसर प्रदान किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में पागल कुत्ते ने महिला को नोंच डाला था, रेबीज के चार इंजेक्‍शन के बाद भी नहीं बची जान

    उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी आवेदित पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर अपनी मेरिट एवं योग्यता के अनुरूप प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। उक्त तिथियों में अर्हकारी परीक्षा के अंक अपडेट/अपलोड के अतिरिक्त कोई अन्य संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अंक अपडेट एवं अंक पत्र अपलोड विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल https://entrance.mgkvpvonline.org/ पर लागिन कर किया जा सकता है

    काशी विद्यापीठ में मंच कला के विद्यार्थियों को स्टार्टअप से जोड़ने की पहलजागरण संवाददाता, वाराणसी : मंच कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को 'नवाचार, उद्यमिता एवं कौशल' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। हर प्रसाद गुप्त इन्क्युवेशन फाउंडेशन, काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित कार्यशाला शुभारम्भ विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता घोष ने किया।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में विदेशी युवती ने नशे में क‍िया हंगामा, महि‍ला पुलिस ने भेजा मण्डलीय अस्पताल, देखें वीड‍ियो...

    डॉ. संगीता घोष ने अपने संबोधन में मंच कला के विद्यार्थियों को संगीत के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्टार्ट-अप से जुड़कर संगीत की समाज में स्वतः रोजगार का स्वरूप भी दिया जा सकता है।

    आज के समय में संगीत जैसे रचनात्मक क्षेत्र में उद्यमिता के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं और छात्रों को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। संचालन हर प्रसाद गुप्त इन्क्यूबेशन फाउंडेशन के संदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. आकांक्षा, डॉ. पंकज शर्मा, अनूप तिवारी, दर्शिल पंत, अमन आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में खरगोश करता था छात्रा से छेड़खानी, पुलिस ने दर्ज किया केस, चौंक जाएंगे खबर पढ़कर...