Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम के दो किमी परिधि में बेच रहे थे मीट, 15 दुकानदारों पर मुकदमा
काशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर की परिधि में मांस की दुकानें चलाने वाले 15 दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर निगम के पाबंदी आदेश के बाद यह क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। विश्वनाथ धाम के दो किमी परिधि में मीट मुर्गा बेचने वाले 15 दुकानदारों के खिलाफ थाना चौक, दशाश्वमेध और चेतगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई गत 15 जनवरी को नगर निगम के पाबंदी आदेश के क्रम में की है। नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. संतोष पाल ने एक दिन 26 कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज कराने को तहरीर दी थी।
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने थाना दशाश्वमेध में मदनपुरा निवासी रियाज कुरैशी तथा थाना चौक में बेनियाबाग निवासी मिराज सहित नौ कारोबारियों के खिलाफ बगैर लाइसेंस के बकरा और मुर्गा काटने की तहरीर दी। कहा कि आरोपित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मंदिर से 200 मीटर में नियम विरुद्ध संचालित की जा रही हैं।
चेतगंज थाना में भी कुछ कारोबारियों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके क्रम में पुलिस कुल करीब 15 कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज कर शिकंजा कसने में जुट गई है। डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि मुकदमें लिखे जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- IPS मोहित अग्रवाल के आदेश पर एक साथ सड़क पर उतरी 28 थानों की फोर्स, 107 पर मुकदमा; 19 गिरफ्तार
इन कारोबारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
आलम कुरैशी, निवासी चेतगंज, आमिन, भुलेटन, तनवीर, नवैद कांप्लैक्श बेनियाबाग, शमीम कुरैशी, लल्लापुरा, मो. शरीफ, नई सड़क, मो. नियाज, नई सड़क, बच्चा कुरैशी काजीपुरा नई सड़क, मो. जमीन नवैद कांप्लैक्श बेनियाबाग, रियाज कुरैशी मदनपुरा वाराणसी आदि हैं।
.jpg)
पुलिस ने की कार्रवाई। जागरण
50 से अधिक मीट कारोबारियों को नोटिस
डा. संतोष पाल ने बताया कि बेनियाबाग व नई सड़क, हड़ाहसराय, क्षेत्र में करीब 50 से अधिक मीट-मांस कारोबारियों को नोटिस दिया गया है। जिसमें तीन दिनों में विश्वनाथ धाम के दो किमी परिधि से मीट-मांस की दुकानें बंद न करने पर एफआइआर की चेतावनी दी गई है। अधिकांश कारोबारी नोटिस को लेकर गंभीर नहीं दिखे तो विधिक कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।
रिंग रोड पर सीएनजी टैंकर में हुई लीकेज सारनाथ में दहशत
सारनाथ की रिंग रोड पर सिंहपुर डनडन बाबा कुटिया के समीप शनिवार की दोपहर में सीएनजी के टैंकर में लीकेज होने से दहशत फैल गई। मौके पर पहुंचे गेल के कर्मचारियों ने टैंकर का मरम्मत कर लीकेज को रोक दिया। इसके बाद वह टैंकर लेकर गेल चले गए।
इसे भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में आज से स्पर्श दर्शन व मंगला छोड़ सभी आरतियों की टिकट बुकिंग स्थगित, इस वजह से लिया गया फैसला
सीएनजी टैंकर हरहुआ से संदहा कि तरफ जा रहा था। टैंकर जैसे ही सिंहपुर रिंग रोड पर स्थित डनडन बाबा की कुटिया के पास पहुंचा टैंकर में सीएनजी गैस लीके होने लगी। सीएनजी लीकेज की महक क्षेत्र में फैल गई। टैंकर को किनारे लगाकर चालक भाग गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दारोगा जगदीश सिंह ने तत्काल पहुंच कर सबसे पहले दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया। इसके बाद संबंधित विभाग को सूचित किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।