Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी विश्वनाथ मंदिर में आज से स्पर्श दर्शन व मंगला छोड़ सभी आरतियों की टिकट बुकिंग स्थगित, इस वजह से लिया गया फैसला

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 09:59 AM (IST)

    काशी विश्वनाथ मंदिर में आज से स्पर्श दर्शन और सभी आरतियों की टिकट बुकिंग स्थगित कर दी गई है। यह फैसला महाकुंभ के चलते बढ़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया है। केवल मंगला आरती के लिए ही टिकट उपलब्ध होंगे। अन्य सभी आरतियों के दौरान श्रद्धालुओं को गर्भगृह के चारों द्वारों से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।

    Hero Image
    महाकुंभ के दौरान पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुमान से मंदिर प्रशासन ने बनाई व्यवस्था

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। महाकुंभ के चलते काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना के दृष्टिगत श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भीड़ प्रबंधन के लिए सतर्क हो गया है। इस दौरान रविवार से महाशिवरात्रि के दो दिन बाद 28 फरवरी तक बाबा के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस पूरी अवधि में केवल मंगला आरती के लिए ही टिकट प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के आरती के लिए टिकट नहीं उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर क्षेत्र के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य समस्त आरतियाें, जैसे- मध्याह्न भोग आरती, सप्तऋषि आरती और श्रृंगार आरती के दौरान श्रद्धालुओं को गर्भगृह के चारों द्वारों से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान विशिष्ट अनुरोध के तहत दर्शन कराने की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है।

    स्पर्श दर्शन की नहीं होगी व्यवस्था

    सुबह मंगला आरती की समाप्ति से लेकर दोपहर दो बजे तक किसी भी प्रकार का विशिष्ट अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक ही विशिष्ट अनुरोध स्वीकार किए जाएंगे। विशिष्ट अनुरोध के अंतर्गत भी स्पर्श दर्शन की व्यवस्था नहीं प्रदान की जाएगी।

    मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग का आग्रह किया है ताकि महाकुंभ का आयोजन सुचारु रूप से हो संपन्न हो सके और सभी श्रद्धालुओं को दर्शन की सुगम सुविधा मिल सके।

    श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित

    वहीं सोनभद्र जिले में मंदिर में अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर शनिवार को पूरा राम मंदिर परिसर राममय दिखा। चारों ओर राम नाम की गूंज रही। इस दौरान श्रीराम मंदिर समिति के तत्वावधान में सुबह मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना, सुन्दर कांड का आयोजन किया गया।

    सुंदर कांड की समाप्ति के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं शाम को श्रीराम मंदिर के मानस भवन को हजारों दीपकों से सजाया गया। इस दौरान श्री राम मंदिर समिति के अध्यक्ष ईश्वरी नारायण सिंह, सचिव नीलकांत तिवारी, इं संजय वैसवार, नीलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।