महाकुंभ में गैर सनातनियों पर संत टास्क फोर्स की नजर, दुकानदारों के आधार कार्ड की हो रही जांच
Prayagraj Mahakumbh 2025 महाकुंभ मेले में गैर-सनातनियों के प्रवेश को रोकने के लिए संतों ने टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टास्क फोर्स मेला क्षेत्र में दुकानदारों के आधार कार्ड की जांच कर रही है। तीन दिनों की जांच में 32 दुकानदार बिना आधार कार्ड के मिले जिन्हें मेला क्षेत्र से बाहर कर दिया गया। संत टास्क फोर्स में 1500 संत शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। गैर सनातनियों के महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश रोकने की मांग लगातार उठती रही है। अपनी परंपरा व पवित्रता को आधार बनाकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष सहित तमाम संतों ने उन गैर सनातनियों का प्रवेश महाकुंभ में रोकने की मांग उठाई थी, जो खाने-पीने की चीजों में थूक लगाकर बेचते थे।
मेला क्षेत्र में सिर्फ हिंदू, सिख, बौद्ध व जैन धर्मावलंबियों की दुकानें लगाने पर जोर दिया गया था। इसके लिए अब संतों ने अपनी तरफ से संत टाक्स फोर्स का गठन कर दिया है। दिगंबर अनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में संत मेला क्षेत्र में दुकानदारों का आधार कार्ड जांच रहे हैं।
32 दुकानदारों को मेला क्षेत्र से किया गया बाहर
तीन दिनों की जांच में 32 दुकानदार बिना आधार कार्ड के मिले। संतों ने उन्हें मेला क्षेत्र से बाहर कर दिया। संबंधित क्षेत्र के थाना में शिकायत करके कड़ाई करने के लिए कहा है। संत टास्क फोर्स में 1500 संत शामिल हैं। ये मेला क्षेत्र के शिविरों-दुकानों के आसपास नजर बनाए हैं। संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर उसे पकड़कर पुलिस को दिया जाएगा।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के हर सेक्टर में फल, चाय, पूजन सामग्री, कंबल सहित खाने-पीने की तमाम दुकानें लगी हैं। काफी संख्या में ठेला में सामान रखकर लोग मेला क्षेत्र में आते हैं। संतों की टास्क फोर्स समस्त दुकानदारों का आधार कार्ड जांच रही है।
प्रशासन की सहायता के लिए बनाई गई संत टास्क फोर्स
कंप्यूटर बाबा का कहना है कि महाकुंभ पर दुनियाभर के लोगों की नजर है। भक्तिभाव से ओतप्रोत होकर देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। इसे देखते हुए मेला क्षेत्र में गलत व्यक्तियों के प्रवेश रोकने, पुलिस-प्रशासन की सहायता करने के लिए संतों की टास्क फोर्स बनाई गई है। यह टीम सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को चार से पांच बजे तक मेला क्षेत्र में हर दुकान व शिविर में जांच करने जाती है।
NSG कमांडो ने की मॉकड्रिल
बोट क्लब के पास स्थित मौज गिरी आश्रम में शनिवार अपराह्न कुछ आतंकी घुस गए। इसका पता चलने पर एनएसजी व एटीएस के कमांडो ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। फिर रणनीतिक ढंग से कुछ आतंकियों को मारकर ढेर किया तो कुछ को दबोच लिया। हवा में उड़ते हेलीकॉप्टर से भी कई कमांडो उतरे, जिन्हें देख आसपास के लोग अचरज में पड़ गए। यद्यपि यह हकीकत नहीं, बल्कि माकड्रिल थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।