महाकुंभ क्षेत्र में मॉकड्रिल, हेलीकॉप्टर से उतरे NSG कमांडो; आतंकियों को किया 'ढेर'
Maha Kumbh Mela 2025 प्रयागराज महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके मद्देनजर खुफिया एजेंसी से लेकर NSG तक हाई अलर्ट पर है। शनिवार को अचानक एनएसजी का एक हेलीकॉप्टर मेला क्षेत्र में मंडराने लगा। उससे कमांडो उतरे और उन्होंने एक ऑपरेशन को अंजाम दिया। ऑपरेशन में आतंकी पकड़े। हालांकि यह एक मॉकड्रिल थी।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। बोट क्लब के पास स्थित मौज गिरी आश्रम में शनिवार अपराह्न कुछ आतंकी घुस गए। इसका पता चलने पर एनएसजी व एटीएस के कमांडो ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। फिर रणनीतिक ढंग से कुछ आतंकियों को मारकर ढेर किया तो कुछ को दबोच लिया। हवा में उड़ते हेलीकॉप्टर से भी कई कमांडो उतरे, जिन्हें देख आसपास के लोग अचरज में पड़ गए। यद्यपि यह हकीकत नहीं, बल्कि माकड्रिल थी।
कमांडो ने संगम क्षेत्र में भी पूर्वाभ्यास किया। महाकुंभ की सुरक्षा में एनएसजी, एटीएस सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात हैं। ये लगातार मॉकड्रिल करके श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों को परख रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को बोट क्लब के पास स्थित मौज गिरी आश्रम में माकड्रिल किया गया।
NSG-ATS कमांडो ने किया पूर्वाभ्यास
सिविल पुलिस, एयरफोर्स के साथ मिलकर एनएसजी, एटीएस के कमांडो ने पूर्वाभ्यास किया। यहां एकाएक आश्रम के पास पुलिस पहुंचने लगी। थोड़ी देर में आसमान में हेलीकॉप्टर उड़ते दिखाई देने लगे। यह देख आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ जुट गई। इसी दौरान हेलीकॉप्टर से एक-एक करके कमांडो नीचे उतरने लगे।
जमीन पर आते ही उन्होंने मोर्चा संभाला और फिर भीतर जाकर आतंकियों से मोर्चा लिया। इससे पहले मेला क्षेत्र, मंदिर, संग्रहालय, बालसन चौराहे सहित कई स्थान पर पूर्वाभ्यास किया था।
देश के कोने-कोने से महाकुंभ पहुंच रहे फायरफाइटर
महाकुम्भ मेला प्रयागराज के मीटिंग हाल में फायर सेफ्टी एंड फायर प्रीवेंशन के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें महाकुम्भ मेला ड्यूटी हेतु आए हुए सभी NFSC के जवानों को मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुम्भ प्रमोद शर्मा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ राजीव पांडे द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।
नेशनल फायर सर्विस नागपुर के बीई फायर के फाइनल ईयर के 35 स्टूडेंट्स भी नागपुर से महाकुम्भ मेला में अपनी सेवा देने आए है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर के इस एकमात्र कॉलेज के अंदर देश भर से चुन कर भारत एवं विदेशो में अग्निशमन एवं आपदा की रोकथाम के लिए भिन्न-भिन्न कंपनियों एवं सरकारी संस्थानों हेतु फायर ऑफिसर्स तैयार किए जाते हैं।
दिव्य और भव्य महाकुंभ को सुरक्षित महाकुंभ बनाने के लिए सभी प्रवेश मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है। महाकुंभ के प्रवेश मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही पांच बज्र वाहन और पांच एंटी सबोटाज की टीम को भी तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।