Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब पाकिस्तान के समझ में आई की भारत कइसे रेलेला...' आधी रात में दिखी काशी के लोगों की बेफिक्री

    Updated: Fri, 09 May 2025 09:06 AM (IST)

    India Pakistan Border Tension वाराणसी में सीमा पर तनाव के बावजूद लोगों का आत्मविश्वास दिखा। भारतीय सेना पर भरोसे और मोदी के नेतृत्व पर विश्वास के साथ शहर के युवा कराची तक चढ़ाई करने की बात कर रहे थे। चाय-पान की दुकानों पर युद्ध की चर्चा जोरों पर थी और लोग भारत की ताकत का एहसास कराने की बात कर रहे थे।

    Hero Image
    भारत पाकिस्तान के बीच रथयात्रा चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। (India Pakistan War) सीमा पर चाहे जितना तनाव हो लेकिन बनारस अपनी मस्ती में दिखा। इसके पीछे भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम पर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय पर विश्वास था। जंगमबाड़ी में डोसे के ठेले के पास पर रात लगभग दो बजे अड़ी जमाए युवाओं की बातें इसका सहज ही अहसास कराती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवाज आती है- ‘अबे कराची तक चढ़ गइलन नेवी वाले, अब पाकिस्तान के पता चली। बहुत बोकरादी करत रहलन, अब समझ में आई कि भारत कइसे रेलेला। बहुत उड़लन, मोदी हउवन न अब इन्हने के कायदे से सबक सिखइहन’। उनमें से एक ने मोबाइल पर युद्ध के हालात के अपडेट देखते हुए कहा-‘अबे मोदी हउवन, महादेव क आशीर्वाद ह उनकरे पर। ऊ केहू से दबे वाला ना हउवन, अबकिए त पाकिस्तान के ठीक से समझ में आई’।

    उनकी बहस सुनते-सुनते दुकानदार निखिल ने जागरण के रिपोर्टरों को देखते ही कहा, ‘ये भइया इनहनों के बार्डर पर भेजवा देता न। यह सुन दोनों बोल पड़े, ओम्मन का ह, बिल्कुल चलल जाई। भेजवा दा भइया हमहनो के’।

    भारत पाकिस्तान के बीच गोदौलिया चौराहे पर दिखा चहल पहल। जागरण


    पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार मिसाइल और ड्रोन से हमले से युद्ध की ओर बढ़ चले हालात के बाद भी काशी कुछ इस तरह बेफिक्र रही। काशीवासी अपनी मस्ती में रात को भी सड़क से लेकर घाट तक टहलते रहे।

    इसे भी पढ़ें- भारत विरोधी वीडियो पोस्ट करने पर कानपुर में युवक गिरफ्तार, पाकिस्तानी झंडा लगाकर PM मोदी का किया अपमान

    चाय-पान की दुकानों पर जहां चार लोग इकट्ठा होते, बस युद्ध और पाकिस्तान की बर्बादी पर चर्चा होती दिखी। चंदुआ सट्टी पर रोज की तरह सामान्य हालत रही, सब्जी लादने के लिए गाड़ी वाले कतार में, एक ने कहा, ‘भइया जल्दी करा, सबेरे ले पाकिस्तान पहुंचे के ह’।

    भारत-पाकिस्तान के बीच चन्दुआ सट्टी पर लगा सब्जी मंडी। जागरण


    रथयात्रा चौराहे पर फैंटम के साथ भेलूपुर पुलिस मुस्तैद दिखी। एसआइ नंदलाल सिंह सिपाहियाें के साथ मौजूूद थे। कमच्छा मार्ग पर दुकानें तो बंद हो गई थीं लेकिन लोगों की आवाजाही सामान्य गति से जारी थी। रामकृष्ण मिशन होते गुरुबाग से लक्सा की ओर चाय की खुली दुकानों व ठेलों पर युवाओं का जमावड़ा था, हर ओर बस वही चर्चा।

    इसे भी पढ़ें- India-Pakistan War: गोरखपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी सतर्कता, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात; BCAS ने दिया कड़ा निर्देश

    गोदौलिया चौराहे पर रोज की तरह भीड़ तो नहीं रही, कारण कि बाहरी पर्यटक कम आए लेकिन पुलिस मुस्तैद, चार पहिया वालों को रोक कर पूछताछ कर रही थी। जंगमबाड़ी की ओर रोज की तरह नियमित दुकानें खुली थीं। वहीं एक दुकान पर चार-पांच युवक पाकिस्तान, भारत और नरेन्द्र मोदी पर चर्चा में व्यस्त थे।

    भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध को गुरूबाग मार्ग पर चाय की दुकान पर चलता रहा चर्चा। जागरण


    वापसी के रास्ते में बांसफाटक के पास चाय की दुकान पर एनीमल लवर सोशल एक्टिविस्ट सोनम सहित कुछ और युवा मोबाइल पर युद्ध का ताजा अपडेट ले रहे थे। देखते ही सोनम ने नमस्ते के बाद बोली, आज सुबह से केवल सब लाेग टीवी और मोबाइल में ही व्यस्त हैं, पल-पल का बार्डर का अपडेट लिया जा रहा है।

    वैसे ठीक ही हुआ है भइया, एक बार इसका इलाज हो ही जाना चाहिए। उसकी बात का समर्थन वहां खड़े और भी युुवाओं ने किया। एक ने कहा, बस अबकी बार, पाक-साफ हो जाएगा। इस बार पता चलेगा कि लड़ाई क्या होती है।