India-Pakistan Tension: गोरखपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी सतर्कता, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात; BCAS ने दिया कड़ा निर्देश
गोरखपुर एयरपोर्ट पर नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के नए निर्देशों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट निदेशक ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की रणनीति समझाई। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत ध्यान देने को कहा गया है। उच्च सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने नए निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को एयरपोर्ट निदेशक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। प्रत्येक विभाग को संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की रणनीति समझाई गई।
एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने कहा कि अब सुरक्षा केवल एक दायित्व नहीं बल्कि सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, बीसीएएस के निर्देशों के अनुसार हमारी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से समझनी होगी।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचन तुरंत दी जाए, भीड़ की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। किसी आकस्मिक हमले या तकनीकी बाधा के समय क्या-क्या कदम उठाए जाएं। किसी भी परिस्थिति में भ्रम या देरी न हो।
गोरखपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा। जागरण
इसे भी पढ़ें- India Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट जारी
बुधवार को एयरपोर्ट पर आयोजित अभ्यास (मॉक ड्रिल) से जुड़े अनुभव भी साझा किए गए और जिन बिंदुओं में सुधार की आवश्यकता है, उन्हें चिन्हित किया गया।
रेलवे स्टेशनों और समपार फाटकों पर बढ़ी चौकसी
पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, रेल लाइनों, समपार फाटकों और कारखानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। गेट, टिकट काउंटर, फुट ओवरब्रिज आदि सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान मुस्तैद हैं। गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढ़ें- UP News: पाकिस्तान समर्थक स्टेटस से भड़का गुस्सा, युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
गेटों पर लगेज स्कैनर से सामानों की जांच के बाद ही यात्रियों को प्लेटफार्मों पर प्रवेश मिल रहा है। प्लेटफार्मों पर खड़ी ट्रेनों की भी गहनता के साथ जांच चल रही है। बुधवार को पहलगाम आतंकवादी घटना के दृष्टिगत राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के तत्वावधान में गोरखपुर जंक्शन पर मॉकड्रिल का आयोजन किया था। सुरक्षा बलों ने रेल यात्रियों और रेलकर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने तथा सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।