Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट जारी

    Updated: Fri, 09 May 2025 07:01 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर चौकसी बरत रही हैं और घुसपैठ रोकने के लिए सघन जांच कर रही हैं। वाहनों और सामानों की जांच के लिए डाग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया जा रहा है। एसएसबी जवान लगातार गश्त कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

    Hero Image
    सोनौली सीमा पर पहचान पत्र की जांच करते एसएसबी जवान। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनौली। भारत द्वारा पाकिस्तान पर चलाए गए आपरेशन सिंदूर के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर गुरुवार को भी हाई अलर्ट जारी है। आपरेशन सिंदूर अभियान जारी रखने के निर्णय से नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां खुली सीमा के मुख्य व पगडंडी रास्तों पर चौकस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरहद आर-पार करने वालों की सघन जांच की जा रही है। सोनौली सीमा पर किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए एसएसबी व पुलिस के जवान संयुक्त रूप से लोगों की जांच कर रहे हैं। नेपाल से भारत प्रवेश करने वाले सभी वाहनों व उसमें रखे सामानों की सघन जांच हो रही है।

    जांच के लिए डाग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर भी प्रयुक्त किए जा रहे हैं। सरहद आर-पार करने वालों के पहचान पत्र जांचने के बाद ही सरहद आरपार करने की अनुमति दी जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: नेपाल सीमा से सटे मदरसे पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप; प्रशासन ने हटाया कब्जा

    सोनौली थाना क्षेत्र के अलावा परसामलिक, बरगदवा, ठूठीबारी, निचलौल, नौतनवा व कोल्हूई थाना थाना क्षेत्र में स्थित नेपाल के आवागमन के रास्तों पर स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी व एसएसबी जांच में जुटे है। सीमाई गांवों में लगे सीसी कैमरे पुलिस निगरानी में हैं। जिससे कोई भी संदिग्ध सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचाने न पाए।

    सोनौली सीमा पर जांच करते एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम। जागरण


    एसएसबी जवान की गश्ती टीम निरंतर नोमेंस लैंड किनारे गश्त में जुटे हैं और पगडंडी रास्तों से आवागमन करने वालों की जांच कर रहे हैं। लक्ष्मीपुर खुर्द संवाददाता के अनुसार सशस्त्र सीमा बल के जवान सीमा पर लगातार पैदल गश्त कर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखे हैं।

    22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने ठूठीबारी के कार्य क्षेत्र में व्यापक गश्त अभियान चलाया। यह गश्त सीमा स्तंभ संख्या 506 से शुरू होकर स्तंभ संख्या 504 तक संचालित की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और किसी भी प्रकार की घुसपैठ या अवैध गतिविधियों को रोकना है।

    भगवानपुर के पगडंडी मार्ग पर जांच करते एसएसबी जवान। जागरण


    इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता, थाना अध्‍यक्षों को विशेष अलर्ट के निर्देश

    गश्त के दौरान जवानों ने सीमा के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी इसके लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया। कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने बताया कि एसएसबी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और सीमा पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आपरेशन सिंदूर को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट है। किसी भी अराजक गतिविधि से निपटने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां तैयार हैं।