Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता, थाना अध्‍यक्षों को विशेष अलर्ट के निर्देश

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सशस्त्र सीमा बल पुलिसकर्मियों की टीम संयुक्त रूप से नेपाल सीमा पर गश्त कर रही है। सीमा पर संदिग्ध दिखने वाले हर व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है। आतंकी गतिविधियों को लेकर नेपाल सीमा शुरू से संवेदनशील रही है। 68 किलोमीटर की खुली सीमा उनके लिए मुफीद साबित होती रही है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 09 May 2025 01:07 AM (IST)
    Hero Image
    भारत-नेपाल सीमा के ककरहवा बार्डर पर वाहनों की जांच करते एसएसबी के जवान।- जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सशस्त्र सीमा बल, पुलिसकर्मियों की टीम संयुक्त रूप से नेपाल सीमा पर गश्त कर रही है। सीमा पर संदिग्ध दिखने वाले हर व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा आईडी व अन्य जांच के बाद व्यक्ति को इस पार से उस पार आने-जाने दिया रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी गतिविधियों को लेकर नेपाल सीमा शुरू से संवेदनशील रही है। 68 किलोमीटर की खुली सीमा उनके लिए मुफीद साबित होती रही है। पाकिस्तान व पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला होने के बाद इसकी संवेदनशीलता और बढ़ जाती है। हालांकि, नेपाल सीमा को लेकर एसएसबी व पुलिस पहले से गंभीर हैं। यहां पर पहरा गहरा कर दिया गया है। नो मैंस लैंड के 500 मीटर पहले से ही पुलिसकर्मी वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। उसके बाद एसएसबी छानबीन कर रही है। बढ़नी, खुनुवा, अलीगढ़वा, ककरहवा, हरिबंशपुर बार्डर पर सुरक्षाकर्मी से सतर्क देखें जा रहे हैं। हथियारों से लैस जवान अभी से हर स्थिति को लेकर तैयार हैं। हां, चेकिंग के दौरान लोगों को थोड़ी असुविधा तो हो रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी है।

    पगडंडियों पर भी बढ़ी सतर्कता

    सीमा के मुख्य रास्तों सहित पगडंडी रास्तों पर भी सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गयी है। एसएसबी, पुलिस व पीएसी के जवान लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं। बिना आइडी देखे किसी को भी सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा पार करने के बाद ही कोई सरहद पार से पारगमन कर पा रहा है।

    ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी थानाध्यक्षों व प्रभारी निरीक्षकों को विशेष अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है। एसएसबी के साथ पुलिसकर्मी संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। डॉ. अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक