Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नेपाल सीमा से सटे मदरसे पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप; प्रशासन ने हटाया कब्जा

    Updated: Sat, 03 May 2025 12:24 PM (IST)

    नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार की जा रही है। सिद्धार्थनगर में कुल 21 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं जिनमें चार अवैध धर्मस्थल व 17 अवैध मदरसे शामिल हैं। इनमें 20 अतिक्रमणों को लेकर नोटिस जारी की गई है। प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर 0.110 हेक्टेयर सरकारी भूमि से कब्जा हटवाया।

    Hero Image
    नेपाल सीमा से सटे मदरसे पर चला बुलडोजर। जागरण

     जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक मदरसे पर शनिवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है। मदरसा प्रबंधक को तहसील प्रशासन ने पहले ही नोटिस भेज दिया था।

    उनसे कहा गया था कि वह 26 अप्रैल तक हर हाल में अपना अतिक्रमण हटा लें। इसके बाद भी उनके स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसे लेकर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर 0.110 हेक्टेयर सरकारी भूमि से कब्जा हटवाया।

    गृह मंत्रालय के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर सर्वे किया गया है। सिद्धार्थनगर में जिला प्रशासन ने सर्वे कराया तो पता चला कि यहां पर 625 स्थानों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। यहां तीन मस्जिद व 14 मदरसों का भी सरकारी भूमि पर निर्माण किया गया है। इसमें से कुछ मदरसे आंशिक रूप से कुछ पूरी तरह से सरकारी भूमि पर बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पर गरज रहा बुलडोजर। जागरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)


    इसे भी पढ़ें- UP News: नेपाल सीमा पर गरजा बुलडोजर, बहराइच में हटे 143 अतिक्रमण; बलरामपुर में बंद हुए 20 मदरसे

    17 मस्जिद मदरसों में एक मस्जिद व आठ मदरसा सदर तहसील क्षेत्र में व शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में दो मस्जिद व छह मदरसा चिन्हित किया गया है। शोहरतगढ़ तहसील के ग्राम पिपरा में गाटा संख्या 102 के रकबा 0.110 हेक्टेयर जो खलिहान की भूमि है।

    प्रशासन के अनुसार इस पर इस्लामिया इस्लामदुल मुस्लमीन मदरसा के रूप में किए गये अवैध अतिक्रमण किया गया था। तहसील प्रशासन ने इसके लिए मदरसे के प्रबंधक को पहले ही नोटिस दे दिया गया। उसके बाद भी उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलवाकर मदरसा ध्वस्त कराया।

    इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी के इस शहर में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, जेसीबी और पांच ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

    नंबर गेम

    • 625 स्थानों पर सरकारी भूमि पर है अतिक्रमण
    • 9 मस्जिस्द व मदरसे हैं सदर तहसील क्षेत्र में है चिन्हित
    • 8 मस्जिद व मदरसे हैं शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में है चिन्हित
    • 15 किलोमीटर तक की भूमि का किया गया है सर्वे

    नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। 625 से अधिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण पाया गया है। पिपरा स्थित मदरसा संचालक को अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही नोटिस भेजा गया था। उसके बाद भी उन्होंने कब्जा नहीं हटवाया। ऐसे में अभियान चलवाकर सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त किया गया। -डा.राजा गणपति आर,जिलाधिकारी