UP News: नेपाल सीमा पर गरजा बुलडोजर, बहराइच में हटे 143 अतिक्रमण; बलरामपुर में बंद हुए 20 मदरसे
Madrasas closed in UP उत्तर प्रदेश में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ऐसे में वह भारत नेपाल सीमा के किनारे जिलो में कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। वहां अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित मदरसों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। बहराइच में अभियान के तहत 384 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। सिद्धार्थनगर में कुल 21 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार की जा रही है। बलरामपुर में विशेष अभियान के तहत अब तक मानक के विपरीत संचालित 20 मदरसे बंद कराए गए हैं। दो मदरसों को नोटिस जारी की गई है।
यहां तुलसीपुर तहसील के ग्राम भगहा कला, भचकहिया व नंद महरा में बिना मान्यता के संचालित तीन मदरसों को भी बंद कराया गया है। बहराइच में अभियान के तहत 384 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इनमें 143 अतिक्रमण हटवाए जा चुके हैं, जबकि छह अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है।
सिद्धार्थनगर में कुल 21 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं, जिनमें चार अवैध धर्मस्थल व 17 अवैध मदरसे शामिल हैं। इनमें 20 अतिक्रमणों को लेकर नोटिस जारी की गई है, जबकि एक अतिक्रमण को हटा दिया गया है। श्रावस्ती में बिना मान्यता के चल रहे 53 मदरसों को अब तक सील कराया गया है, जबकि 151 मदरसों के विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: फैक्ट्री में फिसलकर गिरने से दो मजदूरों की मौत, मचा कोहराम
भारत-नेपाल सीमा। जागरण (फाइल फोटो)
यहां ग्राम भरथा रोशनगढ़ में एक अवैध धर्मस्थल को भी ध्वस्त कराया गया। पीलीभीत में सात अवैध मदरसों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से दो मदरसों को नोटिस जारी की गई है, जबकि 77 अवैध धर्मस्थलों में से तीन को नोटिस दी गई है।
इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: कोविडकाल की याद दिला गया गोरखपुर जंक्शन का सन्नाटा, दस घंटे तक नहीं हुआ एक भी ट्रेन का मूवमेंट
महराजगंज में नौतनवा, निचलौल व फरेंदा तहसील में कुल 34 अवैध धार्मिक स्थल व मदरसे पाए गए हैं, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इनमें दो मदरसों को स्थायी रूप से बंद कराया गया और दो मदरसों को ध्वस्त किया गया। एक मदरसे को सीज किया गया है और एक अवैध धार्मिक स्थल को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।