Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पाकिस्तान समर्थक स्टेटस से भड़का गुस्सा, युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

    Updated: Fri, 09 May 2025 07:31 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। पूरे देा में पाकिस्तान को लेकर लोगों में गुस्सा छाया हुआ है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद यहां एक युवक इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगा दिया। इससे नाराज लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

    Hero Image
    पाकिस्तान समर्थक स्टेटस लगाने पर युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के माहौल के बीच इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। मामला कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बिधियानी मोहल्ले का है, जहां रहने वाले रोजन अली नामक युवक ने गुरुवार सुबह अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान समर्थित कंटेंट साझा किया। इससे मोहल्ले में भारी आक्रोश फैल गया और राष्ट्रवादी युवाओं ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजन अली, मूल रूप से सहसराव माफी गांव का निवासी है और बिधियानी मोहल्ले में रहकर नाई का काम करता है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पांच आपत्तिजनक पोस्ट लगाए।

    इनमें फिल्मी हस्तियों की पाकिस्तान झंडा लहराते हुए फोटो, 'पाकिस्तान आफ्टर वार' जैसे संदेश और खुद की पाकिस्तान समर्थक टीशर्ट पहनकर नंगी तलवार के साथ तस्वीरें शामिल थीं। इन स्टेटस के वायरल होते ही मोहल्ले में आक्रोश फैल गया।

    इसे भी पढ़ें- India Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट जारी

    पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगाना युवक को भारी पड़ गया। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    राष्ट्रवादी युवाओं की टीम मौके पर पहुंची और युवक से जवाब-तलब किया। पूछताछ में युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि "जो मर्जी होगी वह करूंगा", और यह तक कह दिया कि "इस धरती पर युद्ध के बाद पाकिस्तान का कब्जा होगा"। यह सुनते ही युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई।

    पिटाई का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली खलीलाबाद पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

    इसे भी पढ़ें- भारत-पाक टकराव के बीच प्रयागराज में बढ़ाई गई हाईकोर्ट की सुरक्षा, एयरफोर्स-आर्मी अलर्ट; सड़कों पर उतरी पुलिस

    पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कोतवाली प्रभारी पंकज पांडेय ने कहा कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।