Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक टकराव के बीच प्रयागराज में बढ़ाई गई हाईकोर्ट की सुरक्षा, एयरफोर्स-आर्मी अलर्ट; सड़कों पर उतरी पुलिस

    Updated: Fri, 09 May 2025 06:03 AM (IST)

    भारत-पाक टकराव के बीच प्रयागराज में रेलवे स्टेशन बस स्टैंड हाईकोर्ट और विश्वविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है और इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। एयरफोर्स और थल सेना भी तैयार हैं। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

    Hero Image
    भारत-पाक टकराव के बीच प्रयागराज में बढ़ाई गई हाईकोर्ट की सुरक्षा

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य टकराव के बाद प्रयागराज में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाईकोर्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत सभी प्रमुख संस्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सीसीटीवी से शहर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय बनाकर जिले का सुरक्षा घेर मजबूत किया जा रहा है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एयरफोर्स और थल सेना भी पूरी तरह से तैयार है।

    पुलिस और प्रशासन की ओर से नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार जिले में वार टाइम माकड्रिल की गई थी। शाम को ब्लैकआउट, सायरन बजाने सहित अन्य गतिविधि करके भी हमलों से बचाव की तैयारियों को परखा गया था।

    गुरुवार को अलग-अलग स्तर पर मिले इनपुट के आधार पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें सार्वजनिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक और दूसरे महत्वपूर्ण संस्थानों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का रिव्यू किया गया। इसके बाद ऐसे सभी स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

    सभी एसीपी और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए पूरी सजगता के साथ सतर्क दृष्टि रखने के लिए कहा गया। लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो से भी लगातार इनपुट जुटाने के निर्देश दिए गए। इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव का समाचार मिलने लगा, जिसके बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई।

    मजबूत सुरक्षा घेरा बनाने पर जोर

    पुलिस अधिकारियों ने प्रशासन सहित दूसरे विभागों और सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय बनाते मजबूत सुरक्षा घेरा बनाने पर जोर दिया गया। यह भी तय किया गया कि नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी उपाय करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

    शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में किसी तरह की असहज स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए भी सभी स्टेक होल्डर और अलग-अलग समाज के प्रबुद्धजनों से लगातार बातचीत हो रही है। सिविल लाइंस, जीरो रोड, लीडर रोड बस स्टैंड, रेलवे जंक्शन, रामबाग और प्रयाग रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट, जिला न्यायालय, विश्वविद्यालय, आनंद भवन, अस्पताल समेत अन्य संस्थानों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।

    इंटरनेट मीडिया पर रखी जा रही नजर

    पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार नजर रख रही है। लोगों से अपील की गई है कि वह किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। बिना पुष्टि के किसी तरह का वीडियो, फोटो या संदेश फारवर्ड और शेयर न करें। पुलिस की सोशल मीडिया सेल फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम समेत इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

    सार्वजनिक, व्यावसायिक समेत सभी महत्वपूर्ण संस्थानों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग करते हुए पूरी सजगता के साथ सतर्क दृष्टि रख रही है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी सभी जरूरी तैयारी की जा रही है। -डा. अजय पाल शर्मा, एडिशनल सीपी, कानून-व्यवस्था