India-Pakistan Tension: वाराणसी समेत देश के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जारी किया है। यात्रियों की गहन जांच की जा रही है और आगंतुक पास पर रोक लगा दी गई है। विमानन कंपनियों ने यात्रियों को तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने की सलाह दी है। सुरक्षा एजेंसियां हर तरह की उड़ान पर कड़ी नजर रख रही हैं।

संवाद सूत्र, जागरण, बाबतपुर। भारत-पाकिस्तान में युद्ध की स्थिति को देखते हुए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान यात्रियों की गहनता से जांच और यात्री बैगेज की जांच सहित सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश के लिए बनाए जाने वाले आगंतुक पास पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।
लालबहादुर शास्त्री अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आदेश को देखते हुए सीआइएसएफ की क्यूआरटी टीम ने परिसर में चक्रमण बढ़ा दिया। यात्रियों को पांच स्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही विमान में प्रवेश दिया जा रहा है। बीसीएएस से जारी आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि हर यात्री विमान, चार्टेड प्लेन, कार्गो विमान, हेलीकाप्टर, एयर एंबुलेंस समेत हाट एयर बैलून, ड्रोन सहित किसी भी उड़ान पर एटीसी पैनी नजर रखेगी। सुरक्षा व्यवस्था में राज्य पुलिस से भी सहयोग लिया जाए।
एयरपोर्ट के बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्टेट पुलिस व बम डिस्पोजल दस्ते के साथ पेट्रोलिंग की जाए। आदेश सभी एयरपोर्ट निदेशक, राज्य के पुलिस महानिदेशक, सभी एयरलाइंस के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों को जारी किया गया है।विमानन कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी, कहा तीन घंटे पहले पहुंचें एयरपोर्ट अकासा एयर ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
उड़ान पर एटीसी पैनी नजर रखेगी। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट जारी
एक्स पर पोस्ट में कहा है कि भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित वैध फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें।
आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल सात किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। एयर इंडिया व इंडिगो ने भी एडवाइजरी जारी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।