Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: सैकड़ों वर्ष पुराने मस्जिद का फर्जी तरीके से किया नामांतरण, नगर निगम पर लगा यह आरोप

    Updated: Wed, 07 May 2025 12:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सैकड़ों वर्ष पुराने मस्जिद का फर्जी तरीके से नामांतरण का आरोप लगा है। यह आरोप और किसी पर नहीं बल्कि नगर निगम पर लगा है। जनसुनवाई कर रहे अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता से दोषीपुरा के महबूब अली ने कार्रवाई करने मांग की है।

    Hero Image
    पुराने मस्जिद का फर्जी तरीके से किया नामांतरण करने का आरोप। जागरण्स

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। दाखिल खारिज को लेकर नगर निगम में शिकायतों का दौर जारी है। इस क्रम में मंगलवार को संभव जनसुनवाई के दौरान दोषीपुरा के महबूब अली ने जैतपुरा वार्ड के काजी सादुल्लापुरा मोहल्ले में स्थित मस्जिद का मनमाने तरीके से नामांतरण का नगर निगम पर आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यावेदन में महबूब अली ने कहा कि मस्जिद सैकड़ों वर्ष पुरानी है। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ में वक्फ नंबर आइ 290 दर्ज है। इसके बाद भी आदमपुर जोन ने फर्जी तरीके से फजल अब्बास व जाहीर अब्बास के नाम पर मस्जिद दर्ज कर दिया है।

    उन्होंने जनसुनवाई कर रहे अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता को सौंपे इसे निरस्त कर मुतवल्लियान मोहम्मद हुसैन व अब्दुल गफूर के नाम पर मस्जिद दर्ज करने व संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया ताकि नमाज पढ़ने वालाें को न्याय मिल सके।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, कपड़ा सुखाते समय हुआ हादसा

    संभव जनसुनवाई में आठ शिकायतें आई। इसमें बजरडीहा के मुकीम अख्तर ने निगम पर फर्जी तरीके से पीला कार्ड जारी करने का आरोप लगाया। प्रार्थना पत्र में कहा है कि इब्राहिम का निधन वर्ष 1990 में ही हो गया था। उनके निधन के बाद वर्ष 1991 में उनके नाम से दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: हाेटल के चक्कर में चर्च की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया रसियन युवक, जमकर मचाया उत्पात; बुलानी पड़ी पुलिस

    बगैर सुनवाई मनमाने तरीके से पीला कार्ड जारी कर दिया गया। जाेनल कार्यालय ने दाखिल खारिज करने का आधार हिब्बा (दान की संपत्ति) बताया है। उन्होंने धारा 213 के तहत सुनवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने नामातरण की पत्रावलियों की जांच कराने के अलावा गृहकर का भौतिक सत्यापन कराने, जन्म प्रमाणपत्र जारी करने की गुहार लगाई।

    वहीं शिवपुर के कुलदीप कुमार ने जारी मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यता की पुष्टि करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, हुकुलगंज के रामेश्वर तिवारी ने पक्का नाला बनवाने व वरुणा नदी में जलकुंभी की सफाई कराने, श्रीनगर कालोनी-अकथा के विद्याधर चौबे ने सड़क निर्माण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। अपर नगर आयुक्त ने सभी फरियादियों को उनकी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराने का भरोसा दिया।