Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे पूरा, रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एएसआई को मिला 10 दिन का समय

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 05:52 PM (IST)

    Gyanvapi Survey - भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम की अपील पर सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय दिया है। इस बाबत एएसआई की ओर से गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल अमित कुमार श्रीवास्तव ने अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। सुनवाई के दौरान जिलाधीश एके विश्वेश ने एएसआई से 28 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

    Hero Image
    Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे पूरा, रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एएसआई को मिला मिला 10 दिन का समय।

    पीटीआई, वाराणसी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम की अपील पर सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय दिया है। इस बाबत एएसआई की ओर से गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल अमित कुमार श्रीवास्तव ने अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दो नवंबर को एएसआई ने आर्कियोलॉजिस्ट सर्वे, फोटोग्राफर व अन्य तकनीकी विशेषज्ञों के उपलब्ध डेटा का विश्लेषण करके रिपोर्ट तैयार कर इसे दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था, जिला जज ने इसे स्वीकार करते हुए एएसआई को 17 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था।

    10 दिन का अतिरिक्त समय मिला

    शनिवार को कोर्ट ने एएसआई को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। हिंदू पक्ष की ओर से वकील मदन मोहन यादव ने कहा कि एएसआई ने तकनीकी रिपोर्ट के लिए कुछ दिन का समय है। सुनवाई के दौरान जिलाधीश एके विश्वेश ने एएसआई से 28 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

    गौरतलब है कि पिछले दो नवंबर को एएसआई ने कोर्ट को बताया था कि सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन रिपोर्ट बनाने के लिए कुछ समय चाहिए। इसके साथ ही, सर्वेक्षण कार्य में प्रयुक्त उपकरणों का विवरण भी दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने 17 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था। इसके पहले, 5 अक्टूबर को कोर्ट ने एएसआई को चार हफ्ते का और वक्त दिया था और कहा था कि सर्वे की अवधि इससे ज्यादा नहीं बढ़ाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Religion Conversion: कानपुर में शिक्षिका समेत चार पर छात्र पर यौन शोषण और मतांतरण का दबाव बनाने की FIR दर्ज

    यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड में चार दिसंबर को होगी सुनवाई, वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेश हुए तीनों आरोपित

    comedy show banner
    comedy show banner