Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुटखा फैक्ट्री में मिला बिना दस्तावेज के 14 करोड़ का माल, राज्य कर विभाग ने बुधवार को की थी छापेमारी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:31 PM (IST)

    वाराणसी में राज्य कर विभाग ने उदयपुर गांव स्थित गुटखा कंपनी एचार इंटरप्राइजेज पर छापा मारा। छापेमारी में लगभग 14 करोड़ रुपये का बिना बिल का माल मिला। विभाग ने तत्काल 68 लाख रुपये जमा कराए और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों के अनुसार दस्तावेजों की जांच में कर चोरी की संभावना है।

    Hero Image
    गुरुवार को भी विभाग की टीम दस्तावेजों का अध्ययन करने में जुटी थी।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। राज्य कर विभाग की ओर से बुधवार को उदयपुर (बहलोलपुर) गांव स्थित गुटखा कंपनी एचार इंटरप्राइजेज में की गई छापेमारी में बड़ा मामला सामने आया है। छापेमारी के दौरान मौके पर लगभग 14 करोड़ का ऐसा मिला जिसका बिल ही नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में विभाग ने फिलहाल 68 लाख रुपये जमा कराया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई चल रही है। गुरुवार को भी विभाग की टीम दस्तावेजों का अध्ययन करने में जुटी थी। इसी प्रकार के मामले पूर्व में भी वाराणी जोन में म‍िल चुके हैं। अब त्‍योहारी सीजन में टीम कार्रवाई में और सक्र‍िय हो गई है। 

    यह भी पढ़ें काशी में आज मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, विकास कार्यों की समीक्षा और राहत कार्यों का लेंगे जायजा

    कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) वाराणसी द्वितीय जोन अपर आयुक्त (ग्रेड-1) मिथिलेश कुमार शुक्ल के निर्देशन व अपर आयुक्त (एसआइबी, ग्रेड-2) विजय प्रकाश के नेतृत्व में की गई। विजय प्रकाश ने बताया कि छापेमारी में लगभग 14 कारोड़ का अधिक माल पाया गया। कंपनी की ओर से इसका दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका।

    दस्तावेज व माल के मिलान के बाद यह कमी पाई गई। बताया कि अभी इसमें जांच जारी है। अभी और कर चोरी की संभावना है। बुधवार की दोपहर एक से रात आठ बजे तक छापेमारी की गई थी। अधिकारियों के पहुंचते ही कुछ कर्मचारी गोदाम में रह गए वहीं कुछ कर्मचारी मौका पाकर भाग खड़े हुए।

    यह भी पढ़ें सोते समय धारदार हथ‍ियार से हमला, एंबुलेंस को क‍िया फोन लेक‍िन नहीं पहुंच सकी, तोड़ द‍िया दम

    परिसर व गोदाम का बारीकी से निरीक्षण कर दस्तावेजों की गहन जांच की। बताया जा रहा है कि विभाग के अंदर के भी कर्मचारियों पर नजर है जो अवैध रूप से कारोबार करने वालों के साथ मिले हुए हैं। कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से जांच टीम की गतिविधियों की सूचना भी बाहर जा रही है। इसपर हमारी नजर है।

    बोले अध‍िकारी

    कर चोरी कर अवैध रूप से कारोबार करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पकड़े जाने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। कर चोरी में संलिप्त सभी पर कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह विभाग के अंदर के ही क्यों न हो।

    - विजय प्रकाश, अपर आयुक्त (ग्रेड-2), विशेष अनुसंधान शाखा, वाराणसी द्वितीय जोन

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में चेतावनी बिंदु को पार कर गंगा का जलस्तर बढ़ा खतरे के निशान की तरफ