Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोते समय धारदार हथ‍ियार से हमला, एंबुलेंस को क‍िया फोन लेक‍िन नहीं पहुंच सकी, तोड़ द‍िया दम

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:59 AM (IST)

    चौबेपुर के सिंहवार गांव में अनिल कुमार नामक एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। अनिल घर से सौ मीटर दूर पेड़ के नीचे सो रहा था जब उस पर हमला हुआ। घायल अनिल घर पहुंचा और गिर गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

    Hero Image
    सोते समय धारदार हथ‍ियार से हमला कर युवक को मार डाला।

    जागरण संवाददाता, (च‍िरईगांव) वाराणसी। शहर में वारदातों का स‍िलस‍िला जारी है, सारनाथ में द‍िन दहाड़े हत्‍या के अभी पूरे अपराधी नहीं पकड़े गए इसी बीच च‍िरईगांव में एक हत्‍या कर दी गई। सिंहवार गांव में घर से सौ मीटर दूरी पर सो रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिरईगांव में चौबेपुर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित सिंहवार में गुरुवार की रात में घर से सौ मीटर की दूरी पर पेड़ के नीचे चारपाई पर सो रहे अनिल कुमार (28) पुत्र छोटेलाल की किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल अवस्था में अनिल कुमार अपने घर पहुंचा और दरवाजे पर पहुंचते ही जमीन पर गिर गया। परिजन उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल लेकर गये। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण हेतु भेज दिया।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी के चौबेपुर में सनसनीखेज हत्याकांड, घर के बाहर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या

    घटना के संबंध में मृतक के पिता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार बीते गुरुवार को घर से रात्रि नौ बजे भोजन करने के बाद घर से लगभग सौ मीटर दूर नीम के पेड़ के नीचे चारपाई पर सोने चला गया। लगभग 11 बजे रात में सोते समय ही उसके गर्दन पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में वहां से लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा। पिता को चिल्लाते हुए कहा कि जान बचाइये। परिजन दौड़कर पास पहुंचे तब तक उसकी आवाज बंद हो गयी और जमीन पर गिर पड़ा।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में चेतावनी बिंदु को पार कर गंगा का जलस्तर बढ़ा खतरे के निशान की तरफ

    इस बीच घर वाले एंबुलेंस को फोन किये लेकिन एम्बुलेंस नहीं आयी। रात्रि लगभग 12:40 बजे एक निजी वाहन से उसे जिला अस्पताल ले गये। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। मृतक की शादी लगभग तीन माह पूर्व मेवड़ी (संदहां) गांव में चौबेपुर की सूरजा देवी के साथ हुई थी। अभी गवना की रस्म बाकी थी। मृतक दो भाईयों में छोटा था। मृतक की बहन और जीजा पप्पू यहीं रहते हैं। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    यह भी पढ़ेंसंतान की कामना से लोलार्क कुंड में उमड़ा आस्था का सैलाब, दूर- दूर लगी आस्‍था की कतार, देखें तस्‍वीरें...

    पुलिस घटना की दो बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है। मृतक की शादी से पूर्व चांदपुर स्थित विधवा महिला से संबंध होने की भी चर्चा की जा रही थी। इसके अलावा जमीन संबंधी विवाद को भी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। इस तरह की घटना से गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना को अंजाम देकर आरोपी भागने में सफल हो गये। घटना स्थल पर पर एसीपी सारनाथ विजय कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में दो बच्‍चि‍यों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीड‍ियो...