Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grok ने बताया क‍ि वाराणसी मेट्रो के प्रस्तावित प्लान में कुल 26 स्टेशन हैं, आप भी जान लें

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:43 PM (IST)

    वाराणसी मेट्रो के प्रस्तावित प्लान में कुल 26 स्टेशन हैं यह जानकारी एक्‍स हैंडल पर ग्रोक ने दी तो लोगों के बीच चर्चा में आ गई। हालांक‍ि वाराणसी में मेट्रो होने से लागत अधिक और मुनाफा कम होने का डीपीआर बनने के बाद से मेट्रो परियोजना ठंडे बस्‍ते में चल रही थी।

    Hero Image
    वाराणसी में डीपीआर बनने के बाद से मेट्रो परियोजना ठंडे बस्‍ते में चल रही थी।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। भाजपा की ओर से जारी व‍िधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के एजेंडे में वाराणसी में मेट्रो का संचालन भी था। अब एक बार फ‍िर से वाराणसी में मेट्रो पर‍ियोजना को शुरू करने की सुगबुगाहट ने दस्‍तक दी है। अगर पर‍ियोजना शुरू होती है तो शहर में यातायात को काफी हद तक काबू में कि‍या जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंअरे बाप रे! जल्‍दी से आइए, बचाइए हमको, बनारस बार में एफआइआर कर रहे हैं, देखें वीड‍ियो...

    वाराणसी में मेट्रो के संचालन को लेकर सुगबुगाहट के बीच एक्‍स के एआइ प्‍लेटफार्म ग्रोक ने एक यूजर के सवाल के जवाब में बताया है क‍ि वाराणसी मेट्रो के प्रस्तावित प्लान में 26 स्टेशन हैं, दो कारिडोर भी हैं। BHEL से BHU (17 स्टेशन) और बेन‍ियाबाग से सारनाथ (9 स्टेशन) हैं। मुख्य स्टेशन: BHEL, Tarna, Shivpur, Gilat Bazar, Varanasi Junction, Kashi Vishwanath, BHU, Sarnath आदि। हालांक‍ि सर्वे के बाद स्‍टेशन फाइनल होंगे। अधिक जानकारी के ल‍िए UPMRC से चेक करें।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में पार्किंग विवाद में शिक्षक को ईंट और लोहे के राड से हमला कर मार डाला

    वाराणसी में सबसे पहले मेट्रो का ही कुछ वर्ष पूर्व सर्वे हुआ था। मेट्रो के सर्वे में कुछ आपत्‍त‍ियों को लेकर पर‍ियोजना भले ही ठंडे बस्ते में जा पहुंची हो लेक‍िन फ‍िलहाल शहरी क्षेत्र में रोपवे की परि‍योजना शुरू होने जा रही है। रोपवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और ट्रायल का अंत‍ि‍म दौर चल रहा है उम्‍मीद है क‍ि यह जल्‍द ही आम जनता के ल‍िए उपलब्‍ध हो जाएगा। इसके एक और स्‍टेशन का काम हो जाए तो कैंट रेलवे स्‍टेशन से घाट तक की कनेक्‍ट‍िव‍िटी सहज हो जाएगी। 

    यह भी पढ़ें वाराणसी के दुर्गाकुंड इमामबाड़ा मामले में मुस्लिम पक्ष संग प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, न‍िकला यह हल

    भाजपा की ओर से संकल्‍प पत्र में काशी में मेट्रो परियोजना को भी साकार करने की बात कही गई थी। अब वाराणसी में भाजपा के पक्ष में स्‍पष्‍ट जनादेश और आठों सीटों पर भाजपा की जीत के साथ ही पूर्वांचल में वाराणसी शहर को मेट्रो रेल से आच्‍छादित करने की संभावनाओं ने भी जोर पकड़ा है। अगले पांच सालों में वाराणसी में मेट्रो बनने की उम्‍मीदों को भाजपा की घोषणा से बल मिला है।

    इस लिहाज से शहर में बेहतर कनेक्टिविटी मिलना तय माना जा रहा है। पूर्व में वाराणसी में मेट्रो होने से लागत अधिक और मुनाफा कम होने का डीपीआर बनने के बाद से मेट्रो परियोजना ठंडे बस्‍ते में चल रही थी। हालांक‍ि प्रयासों को पर म‍िला तो एक बार फ‍िर से रोपवे के बाद बनारस को मेट्रो की पर‍ियोजना म‍िल सकती है। 

    यह भी पढ़ें गाड़ी न होने की वजह से तिरस्कार और लोगों ने अपमान भी बहुत किया : हर्षा रिछारिया