Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में शराब सप्लाई कर रही महिला तस्करों की गैंग, वाराणसी पुल‍िस ने तीन को क‍िया गिरफ्तार

    वाराणसी में पुल‍िस ने महिला शराब तस्करों की गैंग का राजफाश करते हुए तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार क‍िया है। मह‍िला तस्‍करों के पास से 20 पेटी में रखी 275 लीटर शराब बरामद की गई है। पुलिस इन तस्‍करों के साथियों की तलाश कर रही है। पूछताछ के आधार पर पुलिस मह‍िला तस्करों की साथियों की तलाश कर रही है।

    By ravi pandey Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 06 Jan 2025 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    अवैध शराब के साथ गिरफ्तार महिला तस्कर।

    संवाद सहयोगी, वाराणसी। बनारस से शराब ले जाकर बिहार में दोगुनी दाम में बेचने वाले महिला शराब तस्करों की गैंग का लंका पुलिस ने राजफाश करते हुए तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 20 पेटी में रखी 275 लीटर शराब बरामद किया। पुलिस उनकी साथियों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र के अनुसार बिहार में शराब बंदी होने की वजह से तस्कर वहां शराब लेकर जाते हैं। इसकी जानकारी मिल रही थी जिस पर तस्करों की पकड़ने के लिए पुलिस टीम सक्रिय थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि महिला शराब तस्कर बनारस से शराब लेकर बिहार जा रही हैं।

    तीन मह‍िला तस्‍करों को क‍िया ग‍िरफ्तार

    पुलिस टीम ने घेरेबंदी करके तीन महिला तस्कर को अशोक पुरम कालोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों वहां लोगों को शराब बेच रही थीं और उसके बाद शराब लेकर बिहार जाने की फिराक मेंं थी। उनके पास से शराब बरामद हुई। पकड़ी गई तीनों महिलाएं ने बताया कि उनका गैंग है जिसमें कई महिलाएं शामिल हैं। सभी वाराणसी व आसपास के जिलों से शराब खरीदती हैं।

    दोगुने दाम पर शराब बेचती थीं मह‍िलाएं

    बिहार की तरफ जाने वाले लोग को शराब बेचती हैं। इसके साथ ही बिहार ले जाकर शराब को दोगुने दाम में बेचती हैं। पहले सभी ट्रेन से शराब लेकर जाती थी, लेकिन ट्रेन में जांच अधिक होने की वजह से बिहार जाने वाली बसों व ट्रकों में सवार होकर शराब लेकर जाती हैं। महिला होने की वजह से उन पर कोई शक नहीं करता है। पकड़ी तीनों महिला शराब तस्कर बिहार के रोहतास की रहने वाली हैं। उनके पास से पुलिस ने आठ हजार आठ सौ रुपये भी बरामद किया।

    तस्‍करों की साथि‍यों की तलाश कर रही पुल‍िस

    पूछताछ के आधार पर पुलिस तस्करों की साथियों की तलाश कर रही है। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में रमना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष चौबे, नीरज राय, महिला आरक्षी रूपम पांडेय और दीपिका रहीं।

    यह भी पढ़ें: VIDEO: वाराणसी में शटल एक्सप्रेस के नीचे गिरी महिला, PAC जवानों ने दिखाई बहादुरी; बचाई जान

    यह भी पढ़ें: Mirzapur News: सपा नेता हत्याकांड में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुल‍िस ने भेजा जेल