यूपी के मीरजापुर में सपा नेता हत्याकांड में वांछित चल रहे तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में कुल चार आरोपित पकड़े जा चुके हैं। सपा नेता की कुल्हाड़ी से सिर पर हमला करके हत्या कर दी थी।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में समाजवादी पार्टी नेता प्रियांशु ओझा हत्याकांड में वांछित चल रहे तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने रविवार को कटरा कोतवाली के हरना की गली के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, अब वांछित चल रहे तीन अन्य आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा गया है। इस मामले में कुल चार आरोपित पकड़े जा चुके हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि हरना की गली के रहने वाले सपा नेता प्रियांशु ओझा की बाजार से नीबू लेकर घर जाते समय उनके घर से 20 फीट दूर मोहल्ले की रहने वाले आरोपित नीलेश केसरा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक जनवरी की रात कुल्हाड़ी से सिर पर हमला करके हत्या कर दी थी।
पिता ने दर्ज करवाया था मुकदमा
मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों नीलेश कसेरा, पेहटी के चौराहा के रहने वाले गुलशन व तुलसी चौक के रहने वाले साेनू सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। इसमें कटरा क्षेत्र के नऊवा टोला के रहने वाले एक अन्य आरोपित नीलेश सिंह उर्फ गाेलू कसेरा का नाम भी प्रकाश में आने पर उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया था गिरफ्तार
घटना के दूसरे दिन पुलिस ने मुख्य आरोपित हरना के गली के रहने वाले नीलेश कसेरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही उसकी निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया था।
मुख्य आरोपित के जेल जाने के बाद पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही थी। रविवार को सूचना मिली कि तीनों आरोपित पेहटी के चौराहे के पास मौजद है। पुलिस वहां पहुंची और तुलसी चौक के रहने वाले अनुराग उर्फ सोनू सिंह, पेहटी के चौराहा के रहने वाले गुलशन कसेरा व नऊवा का टोला के रहने वाले नीलेश सिंह उर्फ गाेलू कसेरा को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।