Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: सपा नेता हत्याकांड में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुल‍िस ने भेजा जेल

    यूपी के मीरजापुर में सपा नेता हत्याकांड में वांछित चल रहे तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में कुल चार आरोपित पकड़े जा चुके हैं। सपा नेता की कुल्हाड़ी से सिर पर हमला करके हत्या कर दी थी।

    By Prashant Kumar Yadav Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 06 Jan 2025 12:56 PM (IST)
    Hero Image
    कटरा कोतवाली के हरना की गली में प्रियांशु ओझा की हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी।- जागरण

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में समाजवादी पार्टी नेता प्रियांशु ओझा हत्याकांड में वांछित चल रहे तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने रविवार को कटरा कोतवाली के हरना की गली के पास से गिरफ्तार कर ल‍िया। पुल‍िस ने तीनों को जेल भेज दिया। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, अब वांछित चल रहे तीन अन्य आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा गया है। इस मामले में कुल चार आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि हरना की गली के रहने वाले सपा नेता प्रियांशु ओझा की बाजार से नीबू लेकर घर जाते समय उनके घर से 20 फीट दूर मोहल्ले की रहने वाले आरोपित नीलेश केसरा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक जनवरी की रात कुल्हाड़ी से सिर पर हमला करके हत्या कर दी थी।

    प‍िता ने दर्ज करवाया था मुकदमा

    मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों नीलेश कसेरा, पेहटी के चौराहा के रहने वाले गुलशन व तुलसी चौक के रहने वाले साेनू सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। इसमें कटरा क्षेत्र के नऊवा टोला के रहने वाले एक अन्य आरोपित नीलेश सिंह उर्फ गाेलू कसेरा का नाम भी प्रकाश में आने पर उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया।

    पुल‍िस ने मुख्‍य आरोपी को क‍िया था ग‍िरफ्तार

    घटना के दूसरे दिन पुलिस ने मुख्य आरोपित हरना के गली के रहने वाले नीलेश कसेरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही उसकी निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया था।

    मुख्य आरोपित के जेल जाने के बाद पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही थी। रविवार को सूचना मिली कि तीनों आरोपित पेहटी के चौराहे के पास मौजद है। पुलिस वहां पहुंची और तुलसी चौक के रहने वाले अनुराग उर्फ सोनू सिंह, पेहटी के चौराहा के रहने वाले गुलशन कसेरा व नऊवा का टोला के रहने वाले नीलेश सिंह उर्फ गाेलू कसेरा को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें: मिर्जापुर डबल मर्डर: पोते की जिद बनी 'काल', खेत साथ ले गए थे दादा-दादी, फिर...आरोपी ने बताई हत्याकांड की पूरी कहानी

    यह भी पढ़ें: UP में पोते ने दादा-दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर चाकू से खुद पर भी किया वार... जांच में जुटी पुलिस