UP में पोते ने दादा-दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर चाकू से खुद पर भी किया वार... जांच में जुटी पुलिस
मिर्जापुर में एक पोते ने कुल्हाड़ी से अपने दादा-दादी की हत्या कर दी और फिर खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित पोता पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।
जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। मिर्जापुर में एक पोते ने कुल्हाड़ी से दादा और दादी को काट डाला। इसके बाद खुद पर भी चाकू से हमला किया। घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
राजगढ़ क्षेत्र के तालर गांव के पहाड़ी पूर्वा के रहने वाले छोटू कोल ने शनिवार को दोपहर बाद अपने 85 वर्षीय दादा पीतांबर व 80 वर्षीय दादी हीरा देवी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित पौत्र छोटू ने खुद को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया।
आरोपी मानसिक रूप से है बीमार- ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि छोटू पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस यह पता कर रही है कि कहीं उनके बीच संपत्ति विवाद तो नहीं था।
कुछ महीने पहले ही मानसिक रूप से हुआ बीमार
पिता नरसिंह के बताया कि पिछले कुछ माह से छोटू कोल मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। उसका इलाज अस्पताल से कराया जा रहा है। कभी कभी वह आक्रोशित होकर घर में मारपीट कर लेता है। ठीक-ठाक हो गया था, लेकिन कैसे उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया किसी को पता नहीं है।
चर्चा रही कि शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर कर दी हत्या
तालर गांव में ग्रामीणों में चर्चा है कि पौत्र छोटू कोल दादा दादी से शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर रहा था। रुपये नहीं देने पर पौत्र नाराज हो गया और घर के बाहर रखी कुल्हाड़ी से दादा पीतांबर काेल पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने दादी हीरा देवी पहुंची तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है।
देर रात पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर की छानबीन
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुुंचकर घटना की छानबीन की। उन्होंने मृतक पीतांबर के बेटे नरसिंह कोल से घटना की जानकारी ली। साथ ही गांव के प्रधान व अन्य लोगों से भी पूछताछ की। कहा कि यह दुखद घटना है ऐसा नहीं होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।