Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: काशी में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- 'मोदी सरकार किसी भी नागरिक को मुश्किल में नहीं छोड़ेगी'

    By Swati SinghEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 12:23 PM (IST)

    Varanasi News रविवार को भारतीय विदेश नीति के उद्देश्यों और विशेषताओं पर एक संगोष्ठी को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में फंसे भारतीयों की मदद के लिए सरकार हमेशा तत्पर है।

    Hero Image
    काशी में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- 'मोदी सरकार किसी भी नागरिक को मुश्किल में नहीं छोड़ेगी'

    वाराणसी, एएनआई। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इन दिनों वाराणसी में हैं। 11 से 13 जून तक होने वाली जी- 20 बैठक की अध्यक्षता के लिए विदेश मंत्री काशी के दौरे पर हैं। रविवार को भारतीय विदेश नीति के उद्देश्यों और विशेषताओं पर एक संगोष्ठी को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में फंसे भारतीयों की मदद के लिए सरकार हमेशा तत्पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को ऑपरेशन गंगा और सूडान में ऑपरेशन कावेरी के माध्यम से लोगों को वापस लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि कोई भी देश का व्यक्ति जो बाहर फंसा है हमें उन्हें वहां छोड़ना नहीं है, उन्हें विश्वास होना चाहिए कि कुछ भी हो भारत सरकार उन्हें बचाने आएगी।

    'ये सरकार किसी भी नागरिक को मुश्किल में नहीं छोड़ेगी'

    विदेश मंत्री ने साफ कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये सरकार देश के किसी भी नागरिक को मुश्किल में नहीं छोड़ेगी। कोई भी देश का व्यक्ति जो बाहर फंसा है हम उसकी मदद करेंगे और उसे वतन वापस लेकर आएंगे। पीएम मोदी ने वायुसेना के साथ-साथ सभी एयरलाइंस से मदद लेकर अब तक मुश्किल में फंसे भारतीयों को अपने वतन वापस लाए हैं।

    'हम अपनों की चिंता करते हैं'

    विदेश मंत्री एस जयशंकरने कहा कि पिछले साल यूक्रेन में जब युद्ध शुरू हुआ तो वहां हमारे करीब 20 हजार विद्यार्थी फंसे हुए थे। ऑपरेशन गंगा के तहत हम सब लोगों को वापस ले आए। कुछ हफ्ते पहले ऐसे ही सूडान में करीब हमारे पांच हजार नागरिक युद्ध के बीच वहां फंस गए थे। इन नागरिकों को हम ऑपरेशन कावेरी के तहत वापस भारत लेकर आए। ये ऑपरेशन दर्शाता है कि हम अपनों की चिंता करते हैं।

    काशी में जी-20 बैठक का आयोजन

    जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक से पहले ही विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर शनिवार दोपहर वाराणसी पहुंच गए थे। वो 13 जून तक काशी में ही रहेंगे। जी-20 देशों का सम्मेलन 11 से 13 जून के बीच होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।