वाराणसी में बोले राज्य मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' - 'उद्यमियों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हुआ आसान'
वाराणसी में आयोजित आत्मनिर्भर भारत एमएसएमई ओडीओपी समिट एंड बिजनेस एक्सपो में राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि सरकार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अमित गुप्ता ने एमएसएमई उद्यमियों को एकीकृत मंच प्रदान करने की बात कही। एक्सपो में बैंकिंग ऋण और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : वर्तमान में उद्यमियों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेना पहले से कहीं अधिक सुगम और पारदर्शी हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘ईज आफ डूइंग बिजनेस’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक हकीकत बन चुका है।
केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां उद्यमियों को प्रोत्साहित करने, उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने और उनके उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार की प्रगतिशील नीतियों और हमारे उद्यमियों के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि वर्ष 2014 में जो भारत आर्थिक पायदान पर 11वें स्थान पर था, आज वह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार और उद्यमी मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में सारा अली खान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुईं शामिल, देखें वीडियो...
ये बातें आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कही। वे ताज होटल में आयोजित दो दिवसीय ‘आत्मनिर्भर भारत एमएसएमई ओडीओपी समिट एंड बिजनेस एक्सपो’ का शुभारंभ करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
एक मंच पर उद्यमी, एक लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत: अमित गुप्ता
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि इस एक्सपो का मूल उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को एक ऐसा एकीकृत मंच प्रदान करना है, जहां वे न केवल अपने उत्पादों और नवाचारों को प्रदर्शित कर सकें, बल्कि एक-दूसरे के अनुभवों से सीखकर व्यापार की नई संभावनाओं को भी तलाश सकें। हमारा लक्ष्य वोकल फार लोकल अभियान को जन-आंदोलन बनाना व देश के हर जिले के अनूठे उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में बैंकिंग, ऋण, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, स्टार्टअप फंडिंग, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी ताकि उद्यमी आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में आगे बढ़ सकें।
तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन
सम्मेलन के पहले दिन दो सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों और बैंकिंग विशेषज्ञों ने उद्यमियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। अपर आयुक्त उद्योग, वाराणसी, उमेश सिंह ने उद्यमियों को उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सब्सिडी योजनाओं, पंजीकरण प्रक्रियाओं और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उद्यमियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : स्कूल में छात्र पर फेंका चावल का गरम मांड, हेडमास्टर ने बच्चे को दी चुप रहने की धमकी, देखें वीडियो...
एमएसएमई के संयुक्त निदेशक, प्रयागराज, एलबीएस यादव ने केंद्र सरकार की एमएसएमई केंद्रित योजनाओं, जैसे कि क्रेडिट गारंटी स्कीम, ब्याज सब्सिडी और क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने उद्यमियों के सवालों का जवाब देते हुए योजनाओं के आवेदन की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के डीजीएम संजीव अग्रवाल ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए विशेष ऋण सुविधाओं, मुद्रा लोन और डिजिटल बैंकिंग समाधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि बैंक उनके विकास में एक भागीदार के रूप में हमेशा उनके साथ खड़ा है।
बिजनेस एक्सपो: 'एक जिला, एक उत्पाद' की शानदार प्रदर्शनी
शिखर सम्मेलन के साथ-साथ एक भव्य 'बिजनेस एक्सपो 2025' का भी आयोजन किया गया है, जो 'वोकल फॉर लोकल' की भावना को साकार करता है। इस एक्सपो में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के 'एक जिला, एक उत्पाद' (ODOP) के तहत चयनित उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें आगरा का विश्व प्रसिद्ध पेठा और चमड़े के जूते, प्रतापगढ़ का औषधीय गुणों से भरपूर आंवला मुरब्बा, सिद्धार्थनगर का सुगंधित काला नमक चावल, अलीगढ़ के मजबूत ताले, वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध बनारसी सिल्क साड़ियां, मुरादाबाद के कलात्मक पीतल के बर्तन, गोरखपुर का पारंपरिक टेराकोटा शिल्प और फिरोजाबाद के कांच के उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक्सपो उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) कनेक्ट स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ लूट, सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा
उद्योग जगत के सितारों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और नवाचार को बढ़ावा देने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया। यह सम्मान उद्योग जगत में उनके योगदान को सराहने और अन्य उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए दिया गया। सम्मानित होने वाले उद्यमियों में शामिल हैं:
आदित्य गुप्ता (नंदिनी फूड): खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए।
मनोज मद्धेशिया (काइयों काशी का पानी): पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के क्षेत्र में एक सफल ब्रांड स्थापित करने के लिए।
संजीव अग्रवाल एवं उनके पुत्रप्रतीक अग्रवाल: अपने बिस्किट उत्पादों को सफलतापूर्वक विदेशों में निर्यात कर 'मेक इन इंडिया' को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए।
कुंदन गुप्ता (झारखंड): व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए।
कुमार संजय गुप्ता (कोलकाता): अपने व्यावसायिक कौशल और उद्यमशीलता की भावना के लिए।
कार्यक्रम में व्यापार जगत की कई अन्य हस्तियां जैसे अजीत सिंह बग्गा, अशोक बवानी सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और उद्यमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सम्मेलन का दूसरा दिन स्टार्टअप इकोसिस्टम, डिजिटल मार्केटिंग और महिला उद्यमिता पर केंद्रित रहेगा।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बारे में
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन देश भर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों का एक प्रमुख गैर-लाभकारी संगठन है। संगठन का उद्देश्य उद्यमियों के हितों की रक्षा करना, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके व्यापार के विकास के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।