Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में नशे में धुत चालक ने चार किलोमीटर तक दौड़ाई कार, एक दर्जन लोग चोटिल

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 11:28 AM (IST)

    वाराणसी में एक नशे में धुत युवक ने कार से टक्कर मारकर कई लोगों को घायल कर दिया। रविंद्रपुरी पुल पर कार के खंभे से टकराने के बाद तीन आरोपी फरार हो गए जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने कार सवारों की पिटाई की जिससे भगदड़ मच गई।

    Hero Image
    नशे में धुत चालक ने चार किमी. दौड़ाई कार, एक दर्जन लोग हुए चोटिल।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शराब के नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार कार चार किमी. तक दौड़ाई। कार की टक्कर से घायल हुए लोगों ने पीछा किया तो चालक कार भगाते हुए रवींद्रपुरी पुल से नीचे उतरने के दौरान एक विद्युत पोल में जा भिड़ा, जिसके बाद कार रुक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विद्युत पोल भी उखड़ गया। कार की चपेट में आने से एक दर्जन लोगों को चोटें आईं। कार सवार चार लोगों की स्थानीय लोगों की पिटाई की, जिससे मची अफरातफरी के बीच तीन भाग निकले। एक युवक भेलूपुर पुलिस की हिरासत में हैं। घायल प्रमाेद ने भेलूपुर थाना में तहरीर दी, लेकिन पुलिस देर रात तक कानूनी कार्रवाई नहीं कर पाई।

    बिहार के पियरो निवासी अविनाश राय, सामने घाट निवासी अंशु सिंह, संकट मोचन निवासी कृष यादव सवार रहे, जबकि प्रिंस वर्मा कार चला रहा था। आरोप है कि सभी एक होटल में सोमवार शाम छह बजे शराब पी, वहां से कार लेकर निकले तो रफ्तार से बातें करने लगे।

    असि से से आगे बढ़े तो नगवां, संत रविदास पार्क, ट्रामा सेंटर, लंका के रास्ते रवीन्द्रपुरी पुल से उतरने के दौरान चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण छूटा कार विद्युत पोल को उड़खाती हुई कुछ दूर जाकर रुक गई।

    कार का पीछा करते लोग पहुंचे तो उसे और ज्यादा क्षतिग्रस्त कर दिए। कार की चपेट में आए असि के चाय दुकानदार अमित, राजेश पटेल, रामदुलारे, दिनेश आदि को चोटें आईं। हालांकि, कई अन्य घायलों का पता नहीं चल सका। आक्रोशित भीड़ कार में जलाने जा रही थी, लेकिन पुलिस बल के कारण ऐसा नहीं हो सका।

    कार चालक प्रिंस वर्मा व अंशु सिंह घटना स्थल से भाग निकले, जबकि पिटाई से घायल कृष यादव को ओरियाना अस्पताल लाया गया, जहां से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। अविनाश राय को भेलूपुर पुलिस पकड़ कर थाने लाई। चार किमी. तक अराजकता के बाद भी पुलिस रस्ते में कहीं नजर नहीं आई।