Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने दिया नमोघाट की जमीन धंसने की जांच का निर्देश, मरम्मत के लिए कार्यदायी संस्था को बुलावा

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 11:26 AM (IST)

    वाराणसी के नमो घाट में एक साल के भीतर ही जमीन धंसने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने इस मामले की जांच कराने और तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया है। घटना के 24 घंटे बाद भी मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है लेकिन स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मरम्मत के लिए कार्यदायी संस्था को बुलाया गया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने दिया नमोघाट की जमीन धंसने की जांच का निर्देश

    संवाद सहयोगी, जागरण, वाराणसी। स्मार्ट सिटी की ओर से शहर के उत्तरी छोर पर बनवाए गए नमो घाट की जमीन एक साल के भीतर ही धंसने के प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसकी जांच कराने का निर्देश दिया है। साथ ही वाराणसी स्मार्ट सिटी को इसकी तत्काल मरम्मत कराने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री गुरुवार को सर्किट हाउस में जनप्रतनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान अफसरो ने उन्हें नमोघाट प्रकरण की जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर हादसे के 24 घंटे के बाद भी नमो घाट की मरम्मत शुरू नहीं हो सकी है।

    वाराणसी स्मार्ट सिटी की ओर से इस स्थान की हरा पर्दा लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई है। एहतियातन इस स्थल पर दो सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं। स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों ने दूसरे दिन भी घाट के धंसे हिस्से का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था व फर्म बुला लिया गया है। उसे जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें- 'जो लोग सनातन में भेदभाव की बात कहते थे, महाकुंभ ने उनकी आंखें खोल दी', वाराणसी में बोले CM योगी

    स्मार्ट सिटी के अभियंताओं का कहना है कि नमो घाट के जिस स्थान पर जमीन धंसी है। उसके नीचे नाला था। नाला के स्थान पर पाइप लगाकर घाट का निर्माण कराया गया था। इसके बावजूद पानी के रिसाव से धीरे-धीरे जमीन बैठ रही थी। इसकी जानकारी दो अप्रैल को जमीन धंसने के बाद हुई।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण


    जमीन के नीचे पानी का रिसाव खत्म करने के लिए स्मार्ट सिटी ने नई पाइप लगाने का निर्णय लिया है। फिलहाल गड्ढा खोदने के बाद ही सही स्थिति का आकलन संभव हो पाए। वहीं स्वाद आंगन दुकान के संचालक विशाल कुमार को स्मार्ट सिटी की ओर से दूसरी जगह उपलब्ध कराई गई है।

    वरुणा-गंगा संगम के पास खिड़किया घाट को लगभग 90 करोड़ रुपये की लागत से विकसित कर नमोघाट फेज-2 स्थित चाइनीज फ्रूट कार्ड की दुकान दो अप्रैल को अचानक धंस गई थी। स्वाद आंगन नामक चाइनीज फ्रूट कार्ड दुकान की जमीन पिछले तीन दिन से धीरे-धीर धंस रही थी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: वेंकैया नायडू की बेटी के प्रयासों से 14 साल बाद मिला लापता बेटा, हैरान करने वाली है इनकी कहानी

    दुकान संचालक ने इसकी सूचना नमो घाट पर मौजूद अधिकारियों को भी दी थी। इसके बाद भी स्मार्ट सिटी के अधिकारियाें ने इसे गंभीरता से लिया नहीं लिया और दुकान धंस गई। उस समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी।

    दुकान पर काम करने वाले लड़के ग्राहकों को सर्विस दे रहे थे तभी अचानक करीब आठ गुने आठ के क्षेत्रफल का पटिया टूटकर धंस गया। इससे कई ग्राहक भी मामूली रूप से चोटिल हो गए थे। दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसे लेकर नमो घाट के अन्य दुकानदरों में भी दहशत है। हालांकि कोई दुकानदार कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner