Varanasi News: चलती कार अचानक बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान; मची खलबली
वाराणसी के लौटूबीर के पास नेशनल हाइवे पर चलती कार में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसी दौरान आजमगढ़ से वाराणसी आ रही एक बस में भी आग लग गई जिसमें सवार 45 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया। गर्मियों में वाहनों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए।

संवाद सहयोगी जागरण, वाराणसी। चलती कार में आग लग गई, उसमें मौजूद चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना शनिवार को लंका थाना क्षेत्र के लौटूबीर के पास नेशनल हाइवे के सर्विस मार्ग पर हुई। राजस्थान के बूंदी का रहने वाला कार चालक गुरतेज सिंह राजस्थान के कोटा यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर बिहार गया था।
वापस लौटते समय वाराणसी से सवारी लेने के लिए हाइवे से उतरकर लौटूबीर मंदिर से सीरगोवर्धनपुर के रास्ते शहर में जा रहे था। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार की एसी में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। कार से धुंआ निकलता देखकर चालक गाड़ी को किनारे लगाया और उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों आग बुझाए लेकिन तब तक कार बुरी तरह से जल चुकी थी।
सवारियों से भरी बस में लगी थी आग
आजमगढ़ से वाराणसी आ रही सवारियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस संख्या संख्या यूपी 50 डीटी 9997 में चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहाव स्थित ओवरब्रिज पर आग लग गई। उसमें सवार 45 यात्री बाल-बाल बच गए। सुबह लगभग साढ़े छह बजे मोहाव बाजार पहुंची तो इंजन से धुआं निकलने लगे।
गोलगड्डा के पास कार में लगी आग। जागरण
इसे भी पढ़ें- UP News: अब 'यूजर चार्ज' से पंचायतों की भरेगी झोली, बढ़ेंगी जनसुविधाएं
यह देखकर बस चालक ने ओवरब्रीज पर बस को रोक दिया। उसने शार्ट सर्किट से इंजन में आग लगने की जानकारी परिचालक को दी थी। वहीं यात्रियों का कहना था कि इंजन काफी ज्यादा गर्म हो जाने के कारण कार में आग लगी।
इन कारणों से लग सकती है कार में आग
- गर्मियों में तापमान बढ़ने पर वाहनों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है
- कार में आग लगने का सबसे ज्यादा खतरा वायरिंग में होने वाले शार्ट सर्किट से होता है
- गर्मी के कारण एक से ज्यादा तार एक दूसरे के साथ चिपक जाते हैं। ऐसा होने पर शार्ट सर्किट हो सकता है
- इंजन ओवरहीट होने से आग लगने का भी खतरा रहता है
- गर्मी में अक्सर इंजन का तापमान बढ़ जाता है जिससे कार ओवरहीट हो जाती है
- गैर जरूरी एक्सेसरीज के कारण भी कार में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
- एक्सेसरीज लगाते समय कई बार वायरिंग को को काटना पड़ता है और सही से कवर न करने पर शार्ट सर्किट हो सकता है
- आग के खतरे से बचाने के लिए कार में परफ्यूम या अन्य प्रकार के स्प्रे को नहीं रखना चाहिए
- ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण गर्मी के में फट सकती हैं और इससे आग लग सकती है
- आग से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- गर्मियों के मौसम में कार को जब भी सर्विस करवाएं तो हमेशा वायरिंग को चेक करवाएं।
- गर्मी के समय इंजन के तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए जरूरी कूलेंट की मात्रा को भी चेक करना चाहिए।
- एक्सेसरीज कम से कम लगवाएं अलग लगाना हैतो किसी अच्छी जगह से ही कार में एक्सेसरीज लगवाएं।
इसे भी पढ़ें- ESIC और आयुष्मान कार्डधारक एक-दूसरे अस्पताल में करा सकेंगे उपचार, बस करना होगा यह काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।