Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PG दाखिले के लिए देश के साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों की पहली पसंद BHU, सीटों के लिए पहले ही जारी हो चुका बुलेटिन

    Updated: Wed, 14 May 2025 09:55 AM (IST)

    सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से बीएचयू में पीजी दाखिले के लिए इस वर्ष साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने प्राथमिकता दी है। विश्वविद्यालय 8200 सीटों के लिए 20 मई को प्रवेश पोर्टल खोल सकता है। इस वर्ष 367 सीटें कम की गई हैं क्योंकि पिछले साल इन सीटों के प्रति छात्रों की रूचि नहीं थी। 116 विभागों में 137 विषयों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

    Hero Image
    देश के 6.50 लाख अभ्यर्थियों की पहली पसंद बीएचयू। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की तरफ से विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीजी (परास्नातक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष देश भर से 37 लाख अभ्यर्थियों ने प्रवेश फार्म भरा था, इसमें साढ़े छह लाख लोगों की पहली पसंद बीएचयू (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में प्रवेश लेना रहा। वह महामना की बगिया में ही वह पीजी की पढ़ाई करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीयूईटी में भले ही करीब साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, लेकिन युवाओं के खास रूझान को देखते हुए विवि ने प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है। पीजी बुलेटिन पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें पिछले बुलेटिन की तुलना मेें काेई भी बदलाव नहीं हुआ है। सिर्फ सीटों की संख्या घटाई गई है।

    इसे भी पढ़ें- फर्जी 'आधार कार्ड' पर ठिकाना नहीं बना सकेंगे 'रोहिंग्या-बांग्लादेशी', UP पुलिस घर-घर जाकर कर रही सत्यापन

    काशी हिन्दू विश्वविद्यालय। जागरण


    शुल्क संरचना भी पिछले वर्ष की ही है, लेकिन इस बार करीब 367 सीटों पर प्रवेश नहीं हो सकेगा। इन सीटों की कटौती की गई है, क्योंकि पिछले साल इन सीटों के प्रति छात्रों की रूचि नहीं थी। लगभग 8200 सीटों पर दाखिले के लिए 20 मई को पोर्टल खोला जा सकता है, 10 जून तक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जा सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें- Fire in Train: लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस की खाली एसी बोगी में शार्ट-सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

    इस तरह करीब दो माह में प्रवेश को अंतिम रूप देने की कोशिश चल रही है। मंगलवार को 'समर्थ' पोर्टल के जिम्मेदार अधिकारियों को विवि प्रशासन की तरफ से संदेश भेजा गया है। 116 विभागों में 137 विषयों के लिए प्रवेश दिया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।