Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: शेयर मार्केट में निवेश के बहाने युवक को लगा ऐसा चूना, एक झटके में चले गए 40 लाख

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 02:49 PM (IST)

    Cyber Crime in UP साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर वाराणसी के अभिषेक कुमार पाठक से 40 लाख रुपये ठग लिए। अभिषेक ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगों से सावधान रहें और किसी भी तरह के निवेश से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें।

    Hero Image
    Cyber Crime: 40 लाख रुपये की ठगी की। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शेयर मार्केट में निवेश करके अच्छी कमाई के बहाने साइबर ठगों ने लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के कमला नगर कालोनी निवासी अभिषेक कुमार पाठक से 40 लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी गई तहरीर में अभिषेक ने बताया कि बीते साल नवंबर माह में उसके मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें शेयर मार्केट में निवेश करके अच्छी कमाई के बारे में बताया गया था। उस पर भरोसा करके उसने मैसेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो उसे दो व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। निवेश के लिए उन्होंने दो एप डाउनलोड कराया और भरोसे में लेने के लिए सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर भी भेजा।

    अभिषेक ने सबसे पहले दस हजार रुपये निवेश किया। बदले में तीन हजार दो सौ रुपये का मुनाफा हुआ। इसके बाद उसे अधिक निवेश करने के लिए कहा गया ताकि और अधिक मुनाफा मिले। व्हाट्सएप ग्रुप पर मिले निर्देश के अनुसार निवेश के लिए तीन लाख रुपये साइबर ठगों के बताए बैंक खाते में डाल दिया।

    इसे भी पढ़ें- वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, 1100 करोड़ की लागत से बेहतर होगी बिजली व्यवस्था; बनेंगे 15 नए उपकेंद्र

    इसके बाद उसने सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड नाम के आइपीओ के बदले 11 लाख दिया। सिटीसेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आइपीओ के बदले नौ लाख रुपये साइबर ठगों के बताए बैंक खाते में डाल दिया। इसके बाद अभिषेक ने मुनाफे की धनराशि भुगतान करने के लिए कहा तो उससे पांच लाख और ठगों ने मांगा।

    Cyber Crime: साइबर ठगी से लोग परेशान। जागरण


    यह भी देने के बाद भुगतान नहीं हुआ। इस दौरान अभिषेक ने निवेश के लिए कई बार रुपये दिए थे। इसके बाद भी कोई रुपये नहीं मिले तो उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया।

    ऑनलाइन कमाई के बहाने युवक से साइबर ठगी

    आनलाइन कमाई के बहाने साइबर ठगों ने फुलवरिया निवासी डा. भानुप्रकाश गुप्ता से 39 सौ रुपये की ठगी की। इस मामले में कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

    इसे भी पढ़ें- वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी, सारनाथ से रिंग रोड तक बनेगी 1.18 Km एलिवेटेड सड़क; कई जिलों को मिलेगा फायदा

    पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वाट्सअप पर आनलाइन कमाई का मैसेज आया था। उसके लिए होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए दस हजार रुपये भुगतान करने के लिए कहा गया। उसने साइबर ठगों के बताए बैंक खातों में कई बार में 39 सौ रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उसे कोई रुपये नहीं मिले।