Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ट्रेन पर पथराव का 34 साल चला मुकदमा, नहीं पहुंचा 25 में से एक भी गवाह; कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 34 साल पुराने ट्रेन पर पथराव के मामले में बड़ा फैसला सामने आया है। दादर-वाराणसी ट्रेन पर पथराव और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में छह लोगों पर मुकदमा चल रहा था। हालांकि मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से एक भी गवाह पेश नहीं किया जा सका। जिसके चलते सभी छह आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया।

    By devendra nath singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 04 Jan 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    34 साल पुराने मामले में अदालत से छह आरोपितों को बड़ी राहत मिली। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 34 साल पुराने ट्रेन पर पथराव के मामले में बड़ा फैसला सामने आया है। दादर-वाराणसी ट्रेन पर पथराव करने और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के 34 साल पुराने मामले में अदालत से छह आरोपितों को बड़ी राहत मिली। मुकदमे में एक भी गवाह के हाजिर नहीं होने पर शुक्रवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (उत्तर रेलवे) अभिनव जैन की अदालत ने आरोपित पूर्व छात्र हरिशंकर, गुलाबचंद्र, राजेश कुमार हलवाई, आनंद कुमार मिश्र,अशोक कुमार सिंह व हबीबुल्ला को दोषमुक्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आपराधिक न्याय शास्त्र के अनुसार आरोपितों को दोषसिद्ध करने के लिए अभियोजन को आरोपितों पर लगाए गए आरोपों को संदेह से परे साबित करना होता है। पत्रावलियों के विश्लेषण से यह धारित करने का आधार पर्याप्त है कि उपरोक्त आरोपितों को आरोप से परे साबित करने में असफल रहा है।

    अभियोजन के अनुसार मोढ़ (भदोही) रेलवे स्टेशन पर 12 सितंबर 1990 को दिन में उपरोक्त आरोपित छात्रों ने दादर-वाराणसी अप एवं डाउन ट्रेन का जंजीर खींच कर उसे रोक दिया। हौज पाइप काटकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते ट्रेन पर पथराव किया। मौके पर पहुंचे भदोही के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक भूरा सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने आठ छात्रों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

    इसे भी पढ़ें-'BJP हमें न तो सीट दे रही और ना ही सिंबल' कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के दिखे बगावती तेवर

    कोर्ट ने 34 साल बाद सुनाया फैसला। जागरण


    जीआरपी कैंट ने 23 दिसंबर 1990 को विवेचना पूरी कर अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दी। आरोप पत्र में अभियोजन की ओर से प्रभारी निरीक्षक भूरा सिंह, मोढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर समेत 25 गवाह बनाए गए। इसमें छात्रों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल थे।

    इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन न कर पाने से दुखी गोरखपुर AIIMS के न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफा, बोले-नहीं मिल रहा था मौका

    अदालत में मुकदमा की सुनवाई शुरु पुरी होने तक जब अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य के लिए एक भी गवाह के पेश न होने पर अदालत ने छह सितंबर 2024 को अभियोजन के साक्ष्य का अवसर समाप्त कर दिया। अभियोजन द्वारा अपने समर्थन में प्रस्तुत किये गये अभियोजन प्रपत्रों को साबित भी नहीं किया गया। इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान दो आरोपितों सुरेश व मिथिलेश की पत्रावली 19 मई 2022 को अलग कर दी गई थी।